SMUGGLER : 20 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, खड़गपुर से लेकर आ रहा था माल
पुलिस ने एक तस्कर को 20 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी खड़गपुर से गांजा लेकर आ रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और तस्कर से पूछताछ जारी है। यह गिरफ्तारी मादक पदार्थों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता है।

पुुलिस हिरासत में गांजा तस्कर।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले की बहरागोड़ा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 20 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर निवासी दीपेंद्र सोमानी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से 540 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है।
डीएसपी ने बताया कि बहरागोड़ा थाना को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति खड़गपुर से बस के जरिए गांजा लेकर झारखंड आ रहा है। इसके बाद पुलिस टीम तुरंत बहरागोड़ा बस स्टैंड पहुंची और संदिग्ध यात्रियों पर नजर रखी।
थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की गहन जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि दीपेंद्र सोमानी के संपर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस ने दावा किया है कि आने वाले दिनों में तस्करों के खिलाफ जांच अभियान चलाया जाएगा, ताकि जिले को नशामुक्त किया जा सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।