Tata Motors Q4 Results: Jaguar Land Rover ने कर दिया कमाल! टाटा मोटर्स को 28,100 करोड़ का शुद्ध मुनाफा
टाटा मोटर्स ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 34330 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया जिसमें शुद्ध मुनाफा 28100 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का समेकित राजस्व 439695 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल से अधिक है। जगुआर लैंड रोवर और कामर्शियल वाहनों से भी अच्छा मुनाफा हुआ हालांकि पैसेंजर वाहनों के मुनाफे में कुछ कमी आई। चौथी तिमाही में कंपनी का राजस्व 119502 करोड़ रुपये रहा।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। टाटा मोटर्स को वित्तीय वर्ष 2024-25 में 34,330 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, इसमें शुद्ध मुनाफा 28,100 करोड़ रुपये रहा।
टाटा मोटर्स के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की मंगलवार को मुंबई मुख्यालय में बैठक हुई, जिसमें कंपनी के वित्तीय आंकड़ों पर चर्चा की गई।
शेयर बाजार को दी गई जानकारी के तहत समेकित रूप से कंपनी ने कुल 439,695 करोड़ रुपये का रिकार्ड राजस्व प्राप्त किया है, जो उनके बीते वर्ष की तुलना में 1.3 प्रतिशत अधिक है।
वहीं, कंपनी ने 57.600 करोड़ का इबिटा प्राप्त किया है जबकि कंपनी ने अब तक का सबसे अधिक 34,330 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया है, जो बीते वित्तीय वर्ष की तुलना में 4,063 करोड़ रुपये अधिक है।
वहीं, जगुआर लैंड रोवर ने 2,489 करोड़, टाटा कामर्शियल ने 6,649 करोड़ और पैसेंजर सेगमेंट में 1,083 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया है।
हालांकि पैसेंजर सेगमेंट में कंपनी का पिछले आंकड़ों की तुलना में मुनाफा 340 करोड़ रुपये कम है। वहीं, चौथी तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व 119,502 करोड़ रुपये रहा।
इसमें कंपनी का मुनाफा 12,068 करोड़ रुपये रहा जो पिछले आंकड़ों की तुलना में 2,526 करोड़ रुपये अधिक है।
जगुआर लैंड रोवर से कितनी हुई कमाई
वहीं, जगुआर लैंड रोवर ने अंतिम तिमाही में 7,727 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया, जिसमें कंपनी का मुनाफा 875 करोड़ रुपये रहा।
वहीं, कामर्शियल श्रेणी में 21,485 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया, जो पिछले आंकड़ों की तुलना में 0.5 प्रतिशत अधिक है जबकि मुनाफा 89 करोड़ रुपये अधिक 2,073 करोड़ रुपये रही।
हालांकि पैसेंजर वाहनों की बिक्री में नरमी देखी गई। कंपनी ने 12,543 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया और पिछले आंकड़ों की तुलना में 144 करोड़ रुपये कम 389 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया है।
यह भी पढ़ें-
Q4 रिजल्ट से पहले Tata Motors के शेयर में आया उछाल, जानें क्या हो सकता है कारण?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।