Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा स्टील में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, वाइस प्रेसिडेंट ने ट्रंप टैरिफ पर भी कही बड़ी बात

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 04:28 PM (IST)

    जमशेदपुर में स्वतंत्रता दिवस पर टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट डी बी सुंदर रामम ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि ट्रंप टैरिफ का भारतीय परिचालन पर कोई असर नहीं है लेकिन यूरोपीय परिचालन की समीक्षा की जा रही है। कंपनी लागत नियंत्रण और एआई के उपयोग पर ध्यान दे रही है। लीज नवीनीकरण के लिए झारखंड सरकार से बातचीत जारी है।

    Hero Image
    टाटा स्टील प्लांट मे वाइस प्रेसिडेंट ने किया ध्वजरोहण

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। 79वें स्वतंत्रता दिवस पर टाटा स्टील के वर्कर्स गेट पर टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट डीबी सुंदर रामम ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

    पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ट्रंप टैरिफ का टाटा स्टील के भारतीय परिचालन में कोई असर नहीं है। हां.. यूरोप परिचालन में इसका कुछ असर पड़ सकता है, हम इसकी समीक्षा कर रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि कंपनी अपनी रणनीति के तहत आंतरिक और बाहरी प्रभाव पर काम कर रही है। हालांकि, बाहरी व्यवस्था हमारे कंट्रोल में नहीं है, आंतरिक व्यवस्था के तहत हम कॉस्ट कंट्रोल पर ध्यान दे रहे हैं।

    उन्होंने मैन पावर कटौती पर कहा कि टाटा स्टील मे AI पर काम कर रही है और कर्मचारियों की कटौती अंतिम उपाय है। हम उत्पादन लागत बढ़ाने से लेकर कोल की गुणवत्ता बढ़ाने पर विचार कर रहे है।

    टाटा स्टील की लीज 31 अगस्त को समाप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि लीज नवीनीकरण पर हम झारखंड सरकार से बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि जल्द समझौता हो।

    VP ने कहा कि हमारी कोशिश है कि लीज समझौता कुछ भी हो, हम पूरे शहर को नागरिक सुविधा प्रदान करें। वहीं उन्होंने बढ़ती सड़क दुर्घटना पर चिंता जाहिर की। साथ ही शहरवासियों को ट्रैफिक नियमों का अनुपालन करने की अपील की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि शहर के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है, ताकि बढ़ती ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक किया जा सके। स्वतंत्रता दिवस पर उन्होंने टाटा स्टील के सभी कर्मचारियों और शहरवासियो को शुभकामनाएं दीं।

    comedy show banner
    comedy show banner