Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur News: खूब मनेगा जश्न, नुवोको कर्मचारियों को अधिकतम 2,37625 रुपये बोनस

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 10:58 PM (IST)

    नुवोको विस्टार्स कार्प लिमिटेड के कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 में अधिकतम 237625 रुपये बोनस मिलेगा। जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट में शुक्रवार को कंप ...और पढ़ें

    Hero Image
    नुवोको कर्मचारियों को मिलेगा 20 प्रतिशत बोनस

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। नुवोको विस्टार्स कार्प लिमिटेड के कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 में अधिकतम 2,37625 रुपये बोनस मिलेगा।

    जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट में शुक्रवार को कंपनी प्रबंधन व यूनियन के बीच बोनस समझौते पर हस्ताक्षर हुआ। कंपनी में बोनस का फार्मूला बना हुआ है जिसमें उत्पादन पर सात, मुनाफा पर छह व सेफ्टी पर सात प्रतिशत मानक तय किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्मचारियों द्वारा सभी मानकों को पूरा करने पर उन्हें 20 प्रतिशत बोनस मिलेगा। समझौते के तहत कर्मचारियों को अधिकतम 2,37,625 जबकि न्यूनतम 63,111 रुपये बोनस मिलेगा।

    बोनस का पैसा कर्मचारियों को अगस्त माह के वेतन के साथ मिलेगा। बीते वर्ष कर्मचारियों को 17.50 प्रतिशत के आधार पर अधिकतम एक लाख 98 हजार 494, न्यूनतम 82,075 व औसतन एक लाख 40 हजार 852 रुपये बोनस मिला था।

    बोनस समझौते पर इन्होंने किया हस्ताक्षर

    प्रबंधन : प्लांट हेड हरि किशोर गरिकापति, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (एचआर) अर्नव वासु, महाप्रबंधक (एचआर) राजीव मिश्रा, डीजीएम (एकाउंट्स) अभिजीत मंडल, आलोक वाजपेयी एवं समीर कुमार।

    यूनियन : अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, डिप्टी प्रेसिडेंट विनय त्रिवेदी, उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, महामंत्री विजय खां, सहायक सचिव सुनील शुक्ला, कोषाध्यक्ष संजीव सिंह, कमिटी मेंबर विजय देव, एनबी थापा, रणवीर कर्मकार।

    कंपनी में हुए बेहतर बोनस समझौते के लिए मैं प्रबंधन को धन्यवाद देता हूं। जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट के यूनियन और प्रबंधन के आपसी संबंधों और मजदूर के मेहनत का प्रतिफल यह समझौता है। सभी कर्मचारियों से आग्रह है कि इस पैसे का सही उपयोग करें और इसे अपने बच्चों के भविष्य के लिए बचाएं।

    -राकेश्वर पांडेय, अध्यक्ष, श्रमिक यूनियन, नुवोको विस्टार्स कार्प लिमिटेड में 2024 में बोनस