Jamshedpur News: गोविंदपुर जलापूर्ति से 1.5 लाख लोगों का पानी हो जाएगा बंद, बकाया राशि भुगतान करने की मांग
जमशेदपुर में गोविंदपुर जलापूर्ति बाधित होने से 1.5 लाख लोग प्रभावित होंगे। संवेदक जेमिनी इंटरप्राइजेज के 35 कर्मचारियों पर रोजी-रोटी का संकट आ गया है। बकाया राशि का भुगतान न होने और अन्य मांगों के कारण जलापूर्ति बाधित की जा रही है। संवेदक ने विभाग से बकाया राशि का भुगतान करने का अनुरोध किया है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। गोविंदपुर जलापूर्ति से 1.5 लाख लोगों का पानी आज से बंद हो जाएगा। इसके साथ ही जलापूर्ति करने वाले संवेदक जेमिनी इंटरप्राइजेज के अंदर काम कर रहे 35 कर्मचारियों का रोजी-रोटी पर प्रश्नचिन्ह लग जाएगा। संवेदक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अब तक 10 बार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को पत्र लिखकर बकाया राशि का भुगतान करने का अनुरोध किया जा चुका है, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।
उन्होंने बताया कि पिछले सात माह से कर्मचारियों का वेतन नहीं दिया जा सका। अरुण कुमार सिंह ने कहा है कि विभाग के पास तीन मांग रखी गई है।
पहला बकाया राशि का भुगतान किया जाए, गोविंदपुर में पांच पानी का टंकी है, उसमें बिजली का कनेक्शन दिया जाए, तथा गदड़ा में बिजली विभाग ने गार्ड पर बिजली चोरी करने का एफआईआर दर्ज कराया है, जबकि एफआईआर पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता पर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक तीन मांग पूरी नहीं होती, गोविंदपुर से जलापूर्ति बाधित रहेगी।
अरूण कुमार सिंह ने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, मुख्य अभियंता ने कई बार आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर बकाया राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। लेकिन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग बीते 19 माह से बकाया तीन करोड़ की राशि का भुगतान नहीं किया।
वह नियमित जलापूर्ति के लिए खुद कर्ज लेकर काम कर रहे थे। अब खर्च वहन करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि उनका बकाया राशि का भुगतान जल्द से जल्द कराया जाए, ताकि पानी बंद करने की नौबत न आए।
इस संबंध में जब पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने अपना फोन नहीं उठाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।