Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्घटना के बाद रात भर सड़क किनारे पड़ा रहा किशोर, हो गई मौत

    By SUNIL PANDEYEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Tue, 29 Nov 2022 07:22 AM (IST)

    मुरहू बीरबांकी पथ में केवड़ा पिकेट से लगभग 200 मीटर दूर सड़क किनारे पलाश पेड़ के समीप सोमवार को एक 15 वर्षीय किशोर का शव पड़ा मिला। शव के समीप ही एक बाइक भी मिली है। पुुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    दुर्घटना के बाद रात भर सड़क किनारे पड़ा रहा किशोर, हो गई मौत

    जागरण संवाददाता, खूंटी : मुरहू बीरबांकी पथ में केवड़ा पिकेट से लगभग 200 मीटर दूर सड़क किनारे पलाश पेड़ के समीप सोमवार को एक 15 वर्षीय किशोर का शव पड़ा मिला। शव के समीप ही एक बाइक भी मिली। बाद में किशोर की पहचान एसडीए विद्यालय पड़ासु निवासी दानियाल टोपनो का 15 वर्षीय पुत्र अनिल टोपनो के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मुरहू थाना की पुलिस को अनिल के स्वजनों ने बताया कि खूंटी में किराए के मकान में रहने वाला अनिल रविवार शाम पड़ासु स्थित अपने घर से कुछ जरूरी सामान लेकर बाइक से खूंटी जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक अनियंत्रित हो सड़क किनारे पलाश पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में अनिल के सर पर अंदरूनी चोट आई और बेहोश हो रात भर वहां खुले में पड़ा रहा। चूंकि घटनास्थल निर्जन क्षेत्र में है और शाम के बाद इस रास्ते में आवागमन ना के बराबर रहता है, इसलिए रात में घटना की जानकारी किसी को नहीं मिली। सुबह में जब आवागमन शुरू हुई तब लोगों को इसकी जानकारी हुई। आशंका व्यक्त की जा रही है कि रात भर खुले में पड़े होने के कारण ठंड से शरीर में सिकुड़न और सर के आंतरिक चोट के कारण उसकी मौत हो गई।

    फंदे से झूल कर किशोर ने की आत्महत्या: मुरहू थाना अंतर्गत सूंटी गांव निवासी भोंडा मुंडा का 15 वर्षीय पुत्र घिरेंद्र तिड़ू सोमवार सुबह अपने घर में साड़ी से फंदे में झूल कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर मुरहू थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आवश्यक पड़ताल और शव का पंचनामा करने के बाद शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया। समाचार लिखे जाने तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।