स्वास्थ्य सेवा होगी बेहतर: सीएस
कोडरमा के नए सिविल सर्जन डॉ. डीपी सक्सेना ने कहा है कि जिले की स्वास्थ्य सेवा बेहतर होगी।

संवाद सहयोगी, कोडरमा: कोडरमा के नए सिविल सर्जन डॉ. डीपी सक्सेना ने कहा है कि जिले की स्वास्थ्य सेवा और बेहतर बनाने के उद्देश्य से आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सक व कर्मचारी अपने कर्तव्यों तथा दायित्व ईमानदारी पूर्वक निभाएं। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डा. सक्सेना ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है, ताकि इसका समुचित लाभ मरीजों को मिल सके। चिकित्सक स्वास्थ्य कर्मियों को राज्यस्तरीय प्रशिक्षण भी कराया जा रहा है। डा. सक्सेना ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें, वैक्सीन अवश्य लें। इस दौरान मौजूद जिला सर्विलांस पदाधिकारी सह मलेरिया पदाधिकारी डा. मनोज कुमार ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए तैयारी की जा रही है, इसी के मद्देनजर सदर अस्पताल परिसर में बहुत जल्द आरटीपीसीआर लैब स्थापित किया जाना है, इसके लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। सीएस से मिले अनुबंध कर्मी
कोडरमा सिविल सर्जन से गुरुवार को जिले के अनुबंध कर्मियों ने औपचारिक मुलाकात कर पुष्पगुच्छ देकर नए सिविल सर्जन का स्वागत किया और कहा कि स्वास्थ्य सेवा में हम आपके साथ हैं। इस दौरान डा. सक्सेना ने सभी से परिचय प्राप्त कर ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की बात कही। इस मौके पर डीपीएम महेश कुमार, डैम विनीत अग्निहोत्री, एचएम तबस्सुम नाज, तमन्ना कुजूर, पवन कुमार, राकेश पांडेय, सुमन, ऐयाज खान, अविनाश कुमार, धीरज, इंद्रदेव यादव, संजय कुमार, पंकज कुमार आदि शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।