Durga Puja 2025: आकार लेने लगी मां दुर्गा की प्रतिमाएं, कोडरमा में 50 स्थानों पर बन रहे पूजा पंडाल
कोडरमा जिले में 22 सितंबर से शुरू हो रहे नवरात्रि पर्व की तैयारियां जोरों पर हैं। झुमरी तिलैया समेत कई प्रखंडों में दुर्गा प्रतिमाओं का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है लगभग 40 से 50 स्थानों पर पंडाल सजेंगे। मूर्तिकार प्रतिमाओं को आकर्षक रूप देने में लगे हैं जो भक्तों को विशेष रूप से आकर्षित करेंगी। पंडाल लाइटिंग और भजन मंडलियों की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।

संवाद सूत्र, झुमरी तिलैया (कोडरमा)। आगामी 22 सितंबर से शुरू हो रहे नवरात्रि पर्व को लेकर अभ्रकांचल में तैयारियां जोर पकड़ चुकी हैं। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक दुर्गा प्रतिमाओं के निर्माण कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है।
झुमरी तिलैया सहित कोडरमा जिले के विभिन्न प्रखंडों में लगभग 40 से 50 स्थानों पर पंडाल सजाए जा रहे हैं। इस बार मूर्तियों को विशेष आकर्षक रूप देने की तैयारी की जा रही है। मूर्तिकार बद्री पंडित, दीपक पंडित और उनकी टीम प्रतिमाओं को सजीव बनाने में जुटी है।
कारीगरों का कहना है कि मां दुर्गा की प्रतिमाएं इस बार भक्तों को विशेष रूप से आकर्षित करेंगी। हर एक प्रतिमा की बारीकियों पर खास ध्यान दिया जा रहा है – चेहरे की भाव-भंगिमा से लेकर रंगों के संयोजन तक।
कारीगरों ने बताया कि एक प्रतिमा को तैयार करने में करीब 20 दिन का समय लगता है। इस बार प्रतिमाएं 6 से 12 फीट तक बनाई जा रही हैं, जिनकी कीमत 35 हजार से 75 हजार रुपये तक है। रंगों का चयन इस तरह किया जा रहा है कि प्रतिमा में शक्ति, सौंदर्य और श्रद्धा का अद्भुत संगम झलके।
पंडाल, लाइटिंग और भजन मंडलियों की बुकिंग शुरू
इधर, नवरात्र पर्व को लेकर विभिन्न पूजा समितियों का गठन भी हो चुका है। समितियां पंडाल निर्माण, लाइटिंग, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों में जुट गई है। कई जगहों पर टीमों की बुकिंग शुरू हो चुकी है, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बन गया है।
मूर्ति कारीगरों ने कहा कि यह केवल धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि भारतीय कला और संस्कृति का जीवंत प्रदर्शन है। नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की इन भव्य प्रतिमाओं के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।