Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maha Kumbh 2025: प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, नई स्पेशल ट्रेन का एलान; डेट भी आई सामने

    Updated: Sat, 15 Feb 2025 10:08 AM (IST)

    झारखंड से प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने कोडरमा से दो नई स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है। श्रीगंगानगर से कोलकाता के बीच चलने वाली इन ट्रेनों का ठहराव प्रयागराज में होगा जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं कोडरमा व प्रयागराज होते हुए धनबाद और टुंडला के मध्य कुंभ स्पेशल ट्रेन आज चलेगी।

    Hero Image
    कोडरमा से प्रयागराज के लिए दो स्पेशल ट्रेनों का एलान

    संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा)। रेलवे श्रीगंगानगर से कोलकाता के बीच दो विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन करने जा रही है। ये ट्रेनें धनबाद, पारसनाथ, कोडरमा, गया और प्रयागराज के रास्ते चलेंगी। इन विशेष रेलगाड़ियों का ठहराव प्रयागराज स्टेशन पर होने से कुंभ जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुंभ मेले के दौरान देशभर से करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। विशेष ट्रेनें श्रीगंगानगर-कोलकाता विशेष (04731): 19 व 26 फरवरी को और कोलकाता-श्रीगंगानगर विशेष (04732) 23 फरवरी और 2 मार्च को चलेंगी।

    वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। कोडरमा के यात्रियों के लिए भी प्रयागराज जाने के लिए ये ट्रेनें बेहतर विकल्प साबित होंगी।

    कोडरमा के रास्ते कुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन आज

    श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर कई कुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। कोडरमा व प्रयागराज होते हुए धनबाद और टुंडला के मध्य कुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन शनिवार को किया जाएगा।

    पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि 03697 धनबाद-टुंडला कुंभ मेला 15 फरवरी को धनबाद से 12.40 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 9 बजे टुंडला पहुंचेगी।

    वापसी में 03698 टुंडला-धनबाद कुंभ स्पेशल 16 फरवरी को टुंडला से 16 बजे खुलेगी और अगले दिन 12.40 बजे धनबाद पहुंचेगी।

    अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन पारसनाथ, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी आन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, चंदौली मझवार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, चुनार, मिर्जापुर, प्रयागराज जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।

    पलामू : ट्रेन रद होने पर यात्रियों ने जपला स्टेशन पर काटा बवाल

    शुक्रवार की सुबह दस बजे सैकड़ों यात्री जपला स्टेशन पहुंचे। उन्हें कुंभ स्पेशल ट्रेन 08314 से प्रयागराज जाना था, तभी अचानक कुंभ स्पेशल ट्रेन के रद होने की सूचना मिली। ट्रेन रद होने की सूचना मिलते ही आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद स्टेशन से उन्हें मुगलसराय दूरभाष पर बात कराई गई।

    महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के इंतजार में लोग।

    आरपीएफ जपला पोस्ट के इंस्पेक्टर राजेश कुमार मीणा व पुलिस कर्मियों के काफी समझने के बाद यात्री शांत हुए। बाद में मुगलसराय से एक स्पेशल ट्रेन 00275 शाम 5:15 बजे जपला पहुंची।

    मुगलसराय से जपला भेजी गई स्पेशल ट्रेन पर सभी यात्री सवार होकर इलाहाबाद कुंभ के लिए रवाना हो गए। यात्रियों ने बताया कि रेलवे को इस तरह अचानक ट्रेन रद कर देने से यात्रियों को काफी परेशानी होती है।

    ये भी

    Railway News: महाकुंभ को लेकर भक्तों में बढ़ता उत्साह, फुल हो गईं 18 स्पेशल ट्रेनें; AC कोच में भी खचाखच भीड़

    Prayagraj Train Status: प्रयागराज रूट की ट्रेनों के समय में बदलाव, 10 गाड़ियां कैंसिल; देखें पूरी लिस्ट