Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आ अब घर लौट चलें हम, डीआइजी ने परिवार एवं समाज हित में उग्रवादियों से सरेंडर करने की अपील की

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 12:14 AM (IST)

    लातेहार के पुलिस आफिस में उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के 9 उग्रवादियों ने सरेंडर कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने उग्रवादियों से मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की। पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी नौशाद आलम ने शायराना अंदाज में कहा - आ अब घर लौट चलें हम उग्रवादी मान लें सरकार की बात उजड़े हुए चमन को फिर से बसना है हर रोते हुए को फिर से हंसना है

    Hero Image
    आ अब घर लौट चलें हम, उग्रवादी मानें सरकार की बात..पुलिस अधिकारियों ने की अपील।

    उत्कर्ष पाण्डेय,लातेहार । सरकार की सरेंडर पालिसी से प्रभावित होकर लातेहार के पुलिस आफिस में उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के 9 उग्रवादियों ने सरेंडर कर दिया।

    पुलिस अधिकारियों ने जिलों में चल रही पुलिसिया कार्रवाई समेत नक्सल मुक्ति को लेकर चल रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए कई बातें कीं।

    पलाम प्रक्षेत्र के डीआइजी नौशाद आलम ने शायराना अंदाज में कहा - आ अब घर लौट चलें हम, उग्रवादी मान लें सरकार की बात, उजड़े हुए चमन को फिर से बसना है, हर रोते हुए को फिर से हंसना है। जलकर खाक हो चुके जिनके आसियां, वहीं से उम्मीदों का चिराग जलाना है...।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरेंडर किया तो परिवार पाया, सुन सकेंगे बच्चों की किलकारी 

    पत्रकारों को संबोधित करते हुए डीआइजी ने कहा कि सरकार के द्वारा नई दिशा और आ अब घर लौट चलें हम के तहत आज उग्रवादी सरेंडर किए हैं। वे अब अपने परिवार के बीच हैं, बच्चों की किलकारियां सुन सकेंगे। क्या ये जंगल में उग्रवादी बनकर घूमते हुए संभव हो पाता..? कभी नहीं।

    जब परिवार के साथ और अपनों के बीच रहेंगे तो खोई खुशियां लौट आएंगी, कहीं छिपना नहीं पडेगा। बल्कि अपने परिवार का विकास करने के लिए आगे बढने का मौका मिलेगा।

    उन्होंने कहा कि अन्य उग्रवादियों को भी सरेंडर करने का न्योता देते हैं, क्योंकि केंद्र सरकार संकल्पित है कि 2025 तक पूरे देश से नक्सल समस्या का सफाया करना है।

    इन उग्रवादियों ने किया सरेंडर 

    जेजेएमपी के जोनल पांच लाख के इनामी जोनल कमांडर रविंद्र यादव पिता चंद्रदेव यादव ग्राम नावा थाना रामगढ़ जिला पलामू ,जेजेएमपी के पांच लाख के इनामी सब कमांडर अखिलेश यादव पिता संतु यादव उर्फ गुल्ली यादव ग्राम होटईया सेहर थाना पांकी जिला पलामू, जेजेएमपी के पांच लाख के इनामी

    सब कमांडर बलदेव गंझू उर्फ अमरेश गंझू उर्फ भगत जी उर्फ चश्मली पिता पचचू गंझू ग्राम छाताबार गोनिया बारियातू जिला लातेहार ,जेजेएमपी के पांच लाख के सब जोनल कमांडर मुकेश राम उर्फ कल्लू उर्फ रवि उर्फ रवि उर्फ आजाद पिता स्व. नन्हकू राम ग्राम पुरनी पल्हैया थाना मनिका जिला लातेहार,

    जेजेएमपी के तीन लाख के इनामी सब जोनल कमांडर पवन उर्फ राम प्रसाद महतो पिता उदय महतो ग्राम गरटोली पोस्ट शंकरपुर गुमला, जेजेएमपी के एरिया कमाण्डर ध्रुव जी उर्फ राजू राम उर्फ गार्जियन उर्फ दुकान राम पिता दुखन राम ग्राम होटई थाना पांकी, विजय यादव पिता बिगन यादव ग्राम कुरियाम खुर्द बालूमाथ, श्रवण सिंह उर्फ पारस जी पिता छूनुलाल सिंह ग्राम सैलदाग मनिका व मुकेश गंझू पिता सरधन गंझू ग्राम कुरामु चंदवा ।

    सुप्रीमो पप्पू के मारे जाने के बाद जेजेएमपी का पतन हुआ शुरू

    झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) उग्रवादी संगठन को समाप्त करने में लातेहार एसपी कुमार गौरव की सबसे अहम भूमिका रही। एसपी के नेतृत्व में पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम ने दो माह के दौरान समाप्त कर दिया।

    संगठन के सुप्रीमो पप्पू लोहरा के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद जेजेएमपी का पतन शुरू हुआ जो एक सितंबर को संगठन के 9 कमांडरों के आत्मसमर्पण के बाद लगभग पूरी तरह से समाप्त हो गया।

    पहले रहता था संगठन का दबदबा 

    एक समय था कि जेजेएमपी संगठन का कभी लातेहार जिले में दबदबा हुआ करता था। इस संगठन का मुख्य काम इलाके में काम करने वाले ठेकेदारों और ठेकेदारों से लेवी वसूलना था। इसके लिए संगठन द्वारा कई हिंसक घटनाओं को भी अंजाम दिया जाता था।

    जेजेएमपी नक्सली संगठन का सुप्रीमो दस लाख का इनामी पप्पू लोहरा 24 मई 2025 को पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। इसके साथ ही पांच लाख का इनामी एक अन्य उग्रवादी भी इसी मुठभेड़ में मारे गए थे। यहीं से जेजेएमपी संगठन का पतन शुरू हुआ।

    सुप्रीमो के मारे जाने के कुछ दिनों बाद ही पुलिस ने गुमला जिले में जेजेएमपी के तीन उग्रवादियों को भी मार गिराया। लगातार उग्रवादियों के मारे जाने से संगठन कमजोर हुआ और सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर उग्रवादियों ने हथियार डालकर आत्मसमर्पण कर दिया।

    सरेंडर के साथ उग्रवादियों ने पुलिस को दिए ये हथियार 

    रविंद्र यादव ने एके 47 के रायफल दो, एसएलआर रायफल एक , .303 रायफल एक, 30.60 एमआई गार्ड राइफल, गोली मेक 1241 व मैगजीन 17, अखिलेश गंझू ने एके 47 के रायफल एक, गोली मेक 256, मैगजीन तीन, पवन उर्फ राम ने एक एसएलआर रायफल, ध्रुव जी उर्फ राजू राम उर्फ गार्जियन ने एक सीएल 30 एमएल सेमी रायफल, विजय यादव ने एक एसएलआर रायफल, श्रवण सिंह उर्फ पारस जी ने एके 56 राइफल एक, .303 रायफल एक, विभिन्न बोर की गोली 131 चक्र, मैगजीन तीन व मुकेश गंझू ने एके 47 के रायफल एक गोली 154 चक्र व तीन मैगजीन जमा किया है।

    comedy show banner