Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: खिलाड़ियों के साथ अक्सर होता रहा है खेल, कागजी कार्रवाई में अटकीं योजनाएं

    लोहरदगा जिला में खेल विभाग की ज्यादातर योजनाएं कागजी कार्रवाई में अटकी हैं। ललित नारायण स्टेडियम प्रखंड स्तरीय स्टेडियम बैडमिंटन कोर्ट का जीर्णोद्धार करने की योजनाएं लंबित पड़ी हुई हैं। शहरी क्षेत्र में स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स और स्वीमिंग पुल निर्माण की योजना भी फाइलों में अटकी हुई हैं। इससे खेल और खिलाड़ियों का विकास नहीं हो रहा है।

    By Jagran News Edited By: Kanchan Singh Updated: Sat, 12 Jul 2025 04:43 PM (IST)
    Hero Image
    लोहरदगा का ललित नारायण स्टेडियम जर्जर हालत में है।

    विक्रम चौहान,लोहरदगा । लोहरदगा जिला में खेल विभाग की योजनाओं को गति नहीं मिल पा रही है। विभाग की ज्यादातर योजनाएं कागजी कार्रवाई में अटकी हैं। ललित नारायण स्टेडियम, प्रखंड स्तरीय स्टेडियम, बैडमिंटन कोर्ट का जीर्णोद्धार करने की योजनाएं लंबित पड़ी हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहरी क्षेत्र में स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स और स्वीमिंग पुल निर्माण की योजना भी फाइलों में अटकी हुई हैं। जिससे खेल और खिलाड़ियों का विकास नहीं हो रहा है। विभाग ने प्रस्ताव बना कर सरकार को भेजा है।

    अब तक उन योजनाओं को लेकर कोई गति नहीं मिल पाई है। लोग वर्षों से इन योजनाओं का इंतजार कर रहे हैं। कई बार प्रशासन और प्रतिनिधियों से गुहार भी लगा चुके हैं, इसके बाद भी इन योजनाओं को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

    विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन के मौके पर भी उपरोक्त योजनाओं को लेकर घोषणा की गई है। बावजूद इसके स्थिति जस की तस है। कौन सी योजना का क्या है हाल जिला खेल विभाग ने सरकार को अलग-अलग योजनाओं को लेकर प्रस्ताव बना कर भेजा है।

    इसके बाद भी योजनाएं यथावत हैं। ललित नारायण स्टेडियम के गैलरी, बाउंड्री वाल, पवेलियन, कैरिज रूम सहित विभिन्न निर्माण कार्य को लेकर विगत आठ सितंबर 2023 को प्राक्कलन तैयार कर प्रशासनिक स्वीकृति एवं आवंटन की मांग को लेकर विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था।

    इस योजना को लेकर पहले ही 23 मार्च 2021 को 50 लाख रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ था। लोहरदगा के किस्को प्रखंड के तिसिया में प्रखंड स्तरीय स्टेडियम निर्माण को लेकर अभी भी प्राक्कलन तैयार करने का काम ही चल रहा है।

    चिरी में मिनी स्टेडियम निर्माण को लेकर माध्यमिक शिक्षा, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निदेशक को पत्राचार किया गया है। सदर प्रखंड के जुरिया में प्रखंड स्तरीय स्टेडियम निर्माण को लेकर भूमि सत्यापित किया गया है।

    ग्राम सभा कराकर प्राक्कलन तैयार कराया जाएगा। लोहरदगा के शहरी क्षेत्र में स्पोर्ट्स कांपलेक्स एवं स्विमिंग पूल निर्माण को लेकर भूमि सत्यापित किया गया है। यहां भी प्राक्कलन तैयार करने की प्रक्रिया की जा रही है।

    बहुद्देशीय भवन में बैडमिंटन कोर्ट का जीर्णोद्धार एवं निर्माण की योजना को लेकर प्राक्कलन तैयार करा कर आवंटन की मांग को लेकर विभाग को पत्र प्रेषित किया गया है।

    - उपवन बाड़ा, जिला खेल पदाधिकारी, लोहरदगा।