Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    News Excise Policy: अब विदेशी शराब दुकान के नाम से नहीं होंगे शाप्स, लाटरी सिस्टम से होगा आवंटन

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 06:05 PM (IST)

    झारखंड सरकार की नई उत्पाद नीति के तहत अब शराब की पूरे राज्य में 1453 निजी दुकानें खुलेंगी। दुकानों का आवंटन लाटरी सिस्टम से होगा। नई नीति के तहत शराब की बिक्री आगामी एक सितंबर से होगी। नई नीति में एक बड़ा बदलाव यह किया गया है कि अब विदेशी शराब दुकान के नाम से शराब के शाप्स नहीं होंगे।

    Hero Image
    अब विदेशी शराब दुकान के नाम से नहीं होंगी शराब की दुकान

    विक्रम चौहान, लोहरदगा। झारखंड सरकार की नई उत्पाद नीति New Exise Policy के तहत अब शराब की पूरे राज्य में 1453 निजी दुकानें खुलेंगी। दुकानों का आवंटन लाटरी सिस्टम से होगा। वहीं थोक शराब बिक्री का अधिकार झारखंड स्टेट बेवरेजेज कारपोरेशन के पास रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि नई नीति के तहत शराब की बिक्री आगामी एक सितंबर से होगी। नई नीति में एक बड़ा बदलाव यह किया गया है  कि अब विदेशी शराब दुकान के नाम से शराब के शाप्स नहीं होंगे।

    बल्कि सिर्फ कंपोजिट और देसी के नाम पर शराब दुकानें होंगी। लोहरदगा जिला में अब तक कुल 15 शराब की दुकानें संचालित हुआ करती थीं। इसमें चार विदेशी, चार देसी और सात कंपोजिट शराब की दुकान शामिल थी। जबकि नई नीति के तहत लोहरदगा जिला में कुल 11 शराब दुकानें ही होंगी।

    चार देसी और सात composite liquor shops (कंपोजिट शराब दुकानें) शामिल होंगी। हालांकि लोहरदगा जिला में 31 अगस्त तक कुल दस शराब की दुकान का संचालन ही सरकार के निर्देश पर किया जाएगा। आवश्यक प्रक्रिया के तहत शराब दुकानों के संचालन की प्रक्रिया चल रही है।

    सोमवार तक सभी दस दुकानें लोहरदगा जिला में पूर्ण रूप से संचालित हो जाएंगी। शराब दुकानों में कर्मचारी नियुक्त करने को लेकर उत्पाद विभाग, नियोजनालय और सूचना के आधार पर कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है।

    इन कर्मचारियों को वेतन का भुगतान झारखंड स्टेट बेवरेजेज कारपोरेशन के माध्यम से किया जाएगा। जिले में नीति हाथों से शराब की दुकानों को ले कर उत्पाद विभाग के माध्यम से शराब दुकानों के संचालन को लेकर प्रक्रिया पूरी करने में लगभग बीस दिनों का समय लग गया है।

    सरकार 31 अगस्त तक नई नीति के तहत लाटरी के माध्यम से शराब दुकानों के संचालन की प्रक्रिया पूरी करने की बात कह रही है। सरकार के निर्देश के अनुसार उत्पाद विभाग प्रक्रिया को पूरी करने में जुटा हुआ है।

    31 अगस्त तक विभाग शराब दुकानों का संचालन करेगा। इसके लिए कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। फिलहाल लोहरदगा जिला में 10 दुकानों का संचालन 31 अगस्त तक होगा। उसके बाद नई नीति के तहत कुल 11 दुकानों का संचालन एक सितंबर से किए जाने की उम्मीद है।

    - अनिल मिश्रा, उत्पाद अधीक्षक, लोहरदगा