Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, मौके पर मौत; फरार चालक की तलाश

    By SachidanandEdited By: Nishant Bharti
    Updated: Thu, 15 Jan 2026 11:56 AM (IST)

    मेदिनीनगर के सिंगरा गांव निवासी 50 वर्षीय संजय राम की बुधवार रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मारी, जिससे वे गंभीर र ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू)। सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा गांव निवासी 50 वर्षीय पुत्र संजय राम की बुधवार की रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल संजय राम को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमएमसीएच) लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

    अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, संजय राम बुधवार की रात करीब नौ बजे बाइक से मेदिनीनगर से अपने घर सिंगरा लौट रहे थे। इसी दौरान सिंगरा गांव स्थित दरहा बाबा मंदिर के समीप पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। टक्कर के बाद संजय बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

    घटना की सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीणों ने सदर थाना पुलिस को जानकारी दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। वहीं घटना की खबर मिलते ही स्वजन एमएमसीएच पहुंचे, जहां स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। 

    गुरुवार की सुबह अस्पताल पुलिस चौकी में तैनात पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवान विकास कुमार एवं महेंद्र कुमार ने शव का इंक्वेस्ट तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुट गई है।