Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jharkhand News: पलामू रेंज में स्पेशल ड्राइव चलाकर 88 अपराधी गिरफ्तार, रडार पर 15 गैंगस्टर

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 12:30 PM (IST)

    पलामू प्रक्षेत्र के आईजी सुनील भास्कर के निर्देशानुसार पलामू गढ़वा और लातेहार जिलों में विशेष अभियान चलाया गया जिसमें 88 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। 15 शातिर अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई। इस अभियान का उद्देश्य कानून-व्यवस्था को मजबूत करना और आपराधिक तत्वों पर नकेल कसना था। पुलिस ने बताया कि यह अभियान इंटेलिजेंस आधारित था जिसमें सभी थानों की सक्रिय भूमिका रही।

    Hero Image
    पलामू रेंज में स्पेशल ड्राइव चलाकर 88 अपराधी गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू)। पलामू प्रक्षेत्र के आईजी सुनील भास्कर के निर्देश पर पलामू, गढ़वा और लातेहार जिलों में चलाए गए विशेष अभियान (स्पेशल ड्राइव) के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। तीनों जिलों में 88 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, 15 शातिर अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अभियान का उद्देश्य कानून-व्यवस्था को मजबूत करना, आपराधिक तत्वों पर नकेल कसना और आम जनता में सुरक्षा का भाव पैदा करना था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह ड्राइव पूरी तरह टारगेटेड और इंटेलिजेंस आधारित थी, जिसमें सभी थानों की सक्रिय भूमिका रही।

    तीन जिलों में एक साथ चला ऑपरेशन

    आईजी सुनील भास्कर के नेतृत्व में तीनों जिलों के एसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि वे थाना क्षेत्रवार वांछित अपराधियों, बेल जम्परों, वारंटियों और सक्रिय गैंग के सदस्यों की पहचान कर तत्काल कार्रवाई करें। इसके बाद सभी जिलों में 24 से 72 घंटे तक विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

    इस ऑपरेशन के तहत जिसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों से 88 अपराधी गिरफ्तार किए गए। 15 गैंगस्टरों पर झारखंड गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज कर विधिवत कार्रवाई शुरू की गई। कई पुराने मामलों के फरार अभियुक्तों को दबोचा गया।

    अपराधियों को नहीं मिलेगा कोई छूट- आईजी

    आईजी सुनील भास्कर ने कहा कि तीनों जिलों में सक्रिय अपराधियों की लिस्ट बनाकर यह स्पेशल ड्राइव शुरू किया गया था। हमारी प्राथमिकता है कि हर हाल में कानून व्यवस्था कायम रहे। अपराधी या असामाजिक तत्व अब पुलिस की नजर से नहीं बच सकते।

    जानें क्या है गैंगस्टर एक्ट?

    गैंगस्टर एक्ट के तहत उन अपराधियों पर कार्रवाई की जाती है, जो लगातार संगठित अपराध में लिप्त होते हैं। इसमें दोषी पाए जाने पर लंबी सजा, संपत्ति जब्ती और गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी तक की कार्रवाई की जाती है।

    पलामू रेंज में 15 ऐसे अपराधियों की पहचान कर उन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किए गए हैं, जो पिछले कई महीनों से संगठित रूप से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के सेना प्रमुख से है शमा परवीन का कनेक्शन, ATS ने किया चौकानें वाला खुलासा