पलामू में रिटायर्ड दारोगा के बेटे ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- पत्नी को संपत्ति में हिस्सा मत देना, वो...
पलामू के सिंगरा गांव में एक दुखद घटना घटी जहां सुशांत पासवान नामक एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में उसने अपनी पत्नी पर गंभीर आ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू)। सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां रिटायर्ड दारोगा के 30 वर्षीय बेटे सुशांत पासवान ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
सुशांत ने सुसाइड नोट में अपनी पत्नी जया देवी पर अवैध संबंधों का आरोप लगाया और लिखा कि उसकी मृत्यु के बाद जमीन-जायदाद में हिस्सा पत्नी को नहीं, बल्कि बच्चों को दिया जाए।
जानें क्या है पूरा मामला
बताया गया कि घटना के समय सुशांत अपने बेटे के साथ घर आया था। उसकी मां किसी काम से बाहर गई हुई थीं, जबकि पिता दरवाजे पर सफाई कर रहे थे। इसी दौरान सुशांत अचानक अपने कमरे में गया और फांसी लगा ली।
करीब 15 मिनट बाद जब मां लौटीं तो बेटे को फंदे पर लटकता देखा। परिजनों ने तुरंत उतारकर बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पहले भी हो चुका था विवाद
7 जुलाई को भी पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था, जिसका जिक्र सुशांत ने अपनी डायरी में किया था। तब पत्नी ने आगे गलती न करने का वादा भी किया था। कुछ समय पहले अवैध संबंधों के आरोप लगने पर पत्नी घर से भाग गई थी और छत से कूदने जैसी कोशिश भी की थी।
सुसाइड नोट में पिता के नाम भावुक संदेश
सुशांत ने अपने पिता को लिखे सुसाइड नोट में लिखा कि पापा, हमें माफ कर दीजिएगा। मेरा इस परिवार के साथ इतना दिन तक चलना तकदीर में नहीं था। मेरे चलते आप लोगों की बदनामी हुई, अब मैं जिंदगी नहीं जी सकता।

सुसाइड नोट।
उसने आगे अपने परिवार की स्थिति के बारे में लिखा और अपने बच्चों के हक की रक्षा के लिए पुलिस व अदालत से न्याय दिलाने की अपील की।
मानसिक तनाव में था मृतक
सुशांत मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के बारालोटा में पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था। घटना से दो दिन पहले ही वह अपने सिंगरा गांव आया था। परिवार और रिश्तेदारों के अनुसार, वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी लाल जी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।