Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह सिर्फ चौक नहीं, कलाकारों का मंदिर है, लता मंगेशकर चौक पर वीणा पूजन से शुरू हुआ संस्कृति कला महोत्सव

    निवर्तमान मेयर अरुणा शंकर ने कहा कि लता मंगेशकर जैसी महान गायिका जिनकी आवाज ने पीढ़ियों को जोड़ा है उनके नाम पर चौक का नामकरण सिर्फ एक औपचारिकता नहीं थी बल्कि यह हमारे सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति हमारी श्रद्धांजलि है।यह झारखंड का पहला लता मंगेशकर चौक है जिसे विशेष रूप से स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा संघर्ष और योगदान को सम्मान देने के उद्देश्य से विकसित किया गया है।

    By Sachidanand Kumar Edited By: Kanchan Singh Updated: Mon, 28 Jul 2025 03:05 PM (IST)
    Hero Image
    निवर्तमान मेयर अरुणा शंकर ने लता मंगेशकर चौक पर वीणा पूजन किया।

    जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू) । यह चौक केवल एक यातायात बिंदु नहीं, बल्कि कलाकारों की साधना और सांस्कृतिक चेतना का मंदिर है। इसकी परिकल्पना मैंने उस समय की थी जब नगर निगम की जिम्मेदारी मेरे कंधों पर थी।

    नगर निगम बोर्ड की बैठक में हमने यह तय किया कि इस चौक को केवल एक भौगोलिक स्थल न रहने देकर इसे ऐसे स्वरूप में ढाला जाए जो कला, संस्कृति और संगीत के क्षेत्र में हमारी पहचान बने।

    उक्त बातें निवर्तमान मेयर अरुणा शंकर ने लता मंगेशकर चौक पर कहीं। उन्होंने कहा कि लता मंगेशकर जैसी महान गायिका, जिनकी आवाज ने पीढ़ियों को जोड़ा है, उनके नाम पर चौक का नामकरण सिर्फ एक औपचारिकता नहीं थी, बल्कि यह हमारे सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति हमारी श्रद्धांजलि है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह झारखंड का पहला लता मंगेशकर चौक है, जिसे विशेष रूप से स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा, संघर्ष और योगदान को सम्मान देने के उद्देश्य से विकसित किया गया है।

    आज जब वह इस पावन स्थल पर वीणा पूजन कर रही हूं, तो केवल एक निवर्तमान जनप्रतिनिधि नहीं, बल्कि एक भावनात्मक नागरिक के रूप में यहां खड़ी हूं।

    यह क्षण मेरे लिए आत्मिक संतोष और गहरे गर्व का विषय है। यह चौक आने वाले वर्षों में न केवल मेदिनीनगर की सांस्कृतिक पहचान बनेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं और कलाकारों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा। उन्होंने एजुकेशन एंड स्किल्ड सोसाइटी के ''संस्कृति कला महोत्सव'' का शुभारंभ वीणा पूजन व दीप प्रज्वलन कर किया।

    उसके बाद सत्कार भवन में आयोजित कार्यक्रम में नृत्य, गायन, चित्रकला और मेंहदी जैसी विविध कलाओं का मंचन किया गया, जिसमें मेदिनीनगर के उभरते कलाकारों और युवाओं ने  भाग लिया।

    चौक पर सजी सांस्कृतिक छटा ने इसे एक जीवंत उत्सव का रूप दे दिया। इसमें आकाशवाणी की उद्धोषिका शालिनी, आयोजक विजय कुमार दुबे, रिंकू गुप्ता, आकाश कुमार, चंदन कुमार, कुमार पवन, सूरज आदि की मौजूदगी रही।