Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jharkhand News: सोन नदी में डूबे तीन युवकों के शव बरामद, खरना की खुशी मातम में बदली

    By SachidanandEdited By: Piyush Pandey
    Updated: Mon, 27 Oct 2025 02:27 PM (IST)

    जपला में खरना के अवसर पर सोन नदी में नहाने गए तीन युवक डूब गए, जिससे पूरे इलाके में मातम छा गया। गोताखोरों ने अथक प्रयास के बाद तीनों के शव बरामद किए। मृतकों की पहचान अंकुश पासवान, आदर्श चंद्रवंशी और रजनीश चंद्रवंशी के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image

    गोताखोरों के प्रयास से शव बरामद। (जागरण)

    संवाद सूत्र, जपला (पलामू)। खरना के शुभ अवसर पर रविवार को सोन नदी में नहाने गए तीन युवक नदी की गहराई में समा गए। सोमवार को गोताखोरों की अथक कोशिशों के बाद तीनों के शव बरामद कर लिए गए।

    घटना ने पूरे इलाके को शोकाकुल कर दिया है। गोताखोरों की टीम ने अंकुश पासवान (22) निवासी शेरघाटी (बिहार) और आदर्श चंद्रवंशी (22) निवासी इटवा, नवीनगर (बिहार) के शव बरवाडीह गांव के सामने सोन नदी से बरामद किए, जबकि रजनीश चंद्रवंशी (23) निवासी पोखराही का शव डूमरहत्था गांव के समीप मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार शाम से चला सर्च अभियान, प्रशासन पूरी रात डटा रहा

    खरना के मौके पर नहाने गए तीनों युवक जब देर तक वापस नहीं लौटे, तो ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की। कुछ ही देर में घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

    एसडीपीओ एस. मोहम्मद याक़ूब और अंचल अधिकारी पंकज कुमार देर रात तक घटनास्थल पर मौजूद रहे। स्थानीय गोताखोरों के साथ प्रशासन की टीम लगातार सर्च अभियान में लगी रही, जो सोमवार की देर शाम तक जारी रहा

    पोखराही में पसरा मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

    तीनों युवकों की मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया। पोखराही गांव में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों की भारी भीड़ अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में जुटी रही, जहां शवों का पोस्टमार्टम कराया गया।

    इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।एसडीपीओ एस. मोहम्मद याक़ूब ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घटना स्थल पर थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, दंगवार ओपी प्रभारी सोनू कुमार, मुखिया अमरेंद्र ठाकुर समेत कई पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे।