Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Palamu News: नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत, एक का शव बरामद

    मेदिनीनगर में कोयल नदी में नहाने गए दो बच्चे डूब गए जिनमें से एक का शव बरामद हो चुका है जबकि दूसरे की तलाश जारी है। मृतकों की पहचान मो. आमिर और मो. सैफ के रूप में हुई है जो ममेरे-फुफेरे भाई थे। वे नदी में रील बनाने की कोशिश करते हुए गहरे पानी में चले गए। स्थानीय तैराकों और पुलिस द्वारा खोजबीन जारी है।

    By Sachidanand Kumar Edited By: Ashish Mishra Updated: Fri, 15 Aug 2025 10:23 AM (IST)
    Hero Image
    कोयल नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू)। शहर थाना क्षेत्र के कुंड मुहल्ला टिलहा के पास कोयल नदी में गुरुवार की शाम नहाने गए दो बच्चे डूब गए। इनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डूबने वाले बच्चों में कुंड मुहल्ला टिलहा निवासी मो. पप्पू हाशमी का 12 वर्षीय पुत्र मो. आमिर और बिहार के आरा निवासी मो. जावेद का 16 वर्षीय पुत्र मो. सैफ शामिल हैं। दोनों ममेरे-फुफेरे भाई बताए जाते हैं।

    जानकारी के अनुसार, दोनों नदी में नहाने के दौरान रील बनाने की कोशिश करते हुए पहाड़ी मोहल्ला स्थित चनवारी घाट पारकर गहरे पानी में चले गए और डूब गए।

    स्थानीय तैराक राजा व कुंदन ने गुरुवार शाम से ही बच्चों की खोज शुरू कर दी थी। शुक्रवार सुबह बीएन कालेज स्थित कोयल नदी से पुलिस ने मो. सैफ का शव बरामद किया।

    शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजने की प्रक्रिया चल रही है। वहीं, मो. आमिर की खोज अब भी जारी है। घटना के बाद से परिजनों में मातम का माहौल है।

    बताया जाता है कि मो. सैफ अपनी नानी के निधन के बाद अपनी मां के साथ आरा से डालटनगंज आया था। मोहम्मदगंज बराज प्रबंधन को भी इस घटना की सूचना दे दी गई है। स्वजन और स्थानीय लोग अमानत नदी तक खोज का प्रयास कर रहे हैं।