Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रांची के सोनाहातू में बनेगी 116 किमी लंबी सड़क, 76 करोड़ रुपये की आएगी लागत

    By Sujeet Kumar SumanEdited By:
    Updated: Tue, 16 Feb 2021 05:36 PM (IST)

    Sonahatu Ranchi Jharkhand News पीएमजीएसवाइ फेज तीन के तहत रांची के सांसद संजय सेठ ने 15 सड़कों की अनुशंसा की है। इससे ग्रामीणों का आवागमन सुगम होगा। सांसद ने कहा कि ग्रामीण सड़कों का उन्नयन कार्य को लेकर लगातार धरातल पर योजनाएं उतर रही हैं।

    Hero Image
    सांसद ने 15 सड़कों की सूची ग्रामीण विकास विभाग को भेजी है।

    रांची, जासं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज तीन के तहत रांची के सांसद संजय सेठ ने सोनाहातू प्रखंड में 15 सड़कों को अपग्रेड करने की अनुशंसा की है। इस बाबत सेठ ने ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड की सचिव आराधना पटनायक को पत्र लिखा है। पत्र में कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों की स्थिति खराब हो चुकी है। आवागमन में ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ता है। रांची लोकसभा क्षेत्र के सोनाहातू प्रखंड में इन ग्रामीण सड़कों का अपग्रेडेशन करना आवश्यक है ताकि ग्रामीण जनता को आवागमन में और भी सहूलियत हो सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्र के साथ सांसद ने 15 सड़कों की सूची ग्रामीण विकास विभाग को भेजी है। इन सड़कों की लंबाई लगभग 116 किलोमीटर है और इनके निर्माण में लगभग 76 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। सांसद ने कहा कि भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूरगामी सोच के कारण आज भारत के हर गांव तक पक्की सड़क बनी है। हमारे ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत होती है। अटल जी के उसी सपने को पूरा करते हुए वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्य को कर रहे हैं।

    इसी के तहत ग्रामीण सड़कों के उन्नयन कार्य को लेकर लगातार धरातल पर योजनाएं उतर रही हैं। उन्होंने बताया कि इन सड़कों के उन्नयन से ग्रामीण क्षेत्र से स्कूल-कॉलेज, अस्पताल, हाट-बाजार के लिए आने-जाने वाले ग्रामीणों को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत झारखंड में सड़क निर्माण से संबंधित और भी कई बड़े कार्य धरातल पर उतरेंगे।

    इन सड़कों की हुई है अनुशंसा

    एसएच रोड बाकू से एसएच रोड टांग-टांग, टीओ-3 से टीओ-2 वाया सालबांधा चकवाडीह, मुरुतडीह से डोमनडीह वाया गलऊ, मुरुतडीह से नीमडीह वाया हितजारा, जामुदाग से जाड़ेया, बाकू से बारेंदा रोड, बारेंदा से दुलमी वाया भरांगकिरी, सोनाहातू से पूवादीरी वाया पुंदाग, दुलमी से स्वर्णरेखा नदी, हेसाहातू से इडकू वाया दुलमी, चौकाहातु से भुरुसडीह, टीओ-3 से डिबाडीह, दुलमी से महुलडीह, सिल्ली चांडिल रोड से टांगटांग वाया जिलिंगसेरेंग, जड़ेया से पतराहातू, वाया तेंतला।