Ranchi News: सरकारी स्कूलों के 53 हजार बच्चे देंगे झारखंड ओलिंपियाड एग्जाम, जानें परीक्षा से जुड़ी हर एक डिटेल
Jharkhand State Olympiad Exam झारखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले बच्चों की प्रतिभा की पहचान करने के लिए इस साल स्टेट ओलिंपियाड परीक्षा 17-19 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। स्टेट ओलिंपियाड परीक्षा पांच विषयों अंग्रेजी गणित विज्ञान सामाजिक विज्ञान तथा सामान्य ज्ञान में ओएमआर शीट पर आयोजित होगी। इसमें भाग लेने के लिए कुल कुल 53310 विद्यार्थियों ने अपना निबंधन कराया है।

राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand State Olympiad Exam । झारखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले बच्चों की प्रतिभा की पहचान करने के लिए इस साल स्टेट ओलिंपियाड परीक्षा 17-19 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने इस परीक्षा की तिथि घोषित करते हुए इसके आयोजन को लेकर स्कूलों को एसओपी जारी कर दिया है। इस प्रतिभा खोज परीक्षा में सातवीं, आठवीं एवं नौवीं कक्षा के विद्यार्थी सम्मिलित होंगे।
53,310 विद्यार्थियों ने कराया है अपना निबंधन
स्टेट ओलिंपियाड परीक्षा पांच विषयों अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान तथा सामान्य ज्ञान में ओएमआर शीट पर आयोजित होगी। इसमें भाग लेने के लिए कुल कुल 53,310 विद्यार्थियों ने अपना निबंधन कराया है।
एक अभ्यर्थी को कई विषयों में परीक्षा देने की छूट प्रदान की गई है। इस लिहाज से एक लाख 12 हजार 525 आवेदन परिषद को प्राप्त हुए हैं।
प्रत्येक विषय में पूछे जाएंगे 100 प्रश्न
इस परीक्षा के प्रत्येक विषय में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक विषय की परीक्षा तीन घंटे की होगी। मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए वर्तमान वर्ष में जो केंद्राधीक्षक नामित थे, वही स्टेट ओलिंपियाड में भी संबंधित स्कूलों के केंद्राधीक्षक होंगे।
सरकारी स्कूलों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा की तिथि तय
इधर, परिषद ने सरकारी स्कूलों में आयोजित होनेवाली समेटिव असेसमेंट-1 (अर्द्धवार्षिक परीक्षा) की भी तिथि तय कर दी है। पहली से आठवीं कक्षा के लिए यह परीक्षा 20- 23 दिसंबर को सभी स्कूलों में होगी।
समेटिव असेसमेंट-1 परीक्षा सभी सरकारी, मॉडल, गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं 80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित की जाएगी।
...इसलिए देरी से आयोजित हो रही अर्धवार्षिक परीक्षा
बता दें कि पहले यह परीक्षा जून माह में ही होनेवाली थी, लेकिन प्रश्नपत्र एवं ओएमआर शीट के प्रकाशन के टेंडर में देरी होने के कारण यह अब आयोजित की जा रही है। इसी तरह समेटिव असेसमेंट-1 परीक्षा भी अक्तूबर माह में होनेवाली थी।
समेटिव असेसमेंट में सिर्फ पहली कक्षा की परीक्षा होगी मौखिक
समेटिव असेसमेंट-1 परीक्षा में सिर्फ पहली कक्षा की परीक्षा मौखिक होगी। दूसरी से आठवीं कक्षा के प्रश्न वस्तुनिष्ठ, लघु उत्तरीय तथा दीर्घ उत्तरीय प्रकार के होंगे।
प्रत्येक विषय के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया है। कक्षा एक से पांच तक के लिए प्रत्येक विषय के लिए 60-60 अंक निर्धारित हैं।
कक्षा छह से आठ में भी इतने ही अंक होंगे लेकिन गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के लिए 50-50 अंक की लिखित परीक्षा तथा दस-दस अंक प्रोजेक्ट कार्य के लिए तय किए गए हैं।
प्रत्येक कक्षा में 40 अंक आंतरिक मूल्यांकन (रेल प्रोजेक्ट के तहत अगस्त से नवंबर माह तक ली गई साप्ताहिक जांच परीक्षा के औसत अंक ) के आधार पर मिलेंगे।
कब किस विषय की होगी परीक्षा ?
- 17 दिसंबर को पहली पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी।
- 18 दिसंबर को पहली पाली में गणित और दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी।
- 19 दिसंबर को पहली पाली में विज्ञान और सामान्य ज्ञान की परीक्षा होगी।
यह भी पढ़ें:Gumla Crime News: घर के बाहर खेल रही मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी, हैवान ने बहला-फुसलाकर बनाया हवस का शिकार

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।