Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: अधिक दाम पर खाद बेचने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई, कृषि निदेशक ने दिए जांच के आदेश

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 10:58 PM (IST)

    कृषि विभाग को शिकायत मिली है कि यूरिया और अन्य उर्वरकों को अधिक दाम पर बेचा जा रहा है। कृषि मंत्री ने कार्रवाई का आदेश दिया है। कृषि निदेशक ने जिला कृषि अधिकारियों को थोक और खुदरा विक्रेताओं की जांच करने का निर्देश दिया है। विभाग ने किसानों से लाइसेंसधारी विक्रेताओं से ही उर्वरक खरीदने की अपील की है।

    Hero Image
    अधिक दाम पर उर्वरक बेचने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

    राज्य ब्यूरो, रांची। कृषि विभाग को यूरिया सहित अन्य अनुदानित राशि पर उपलब्ध उर्वरक को ज्यादा दाम पर बेचे जाने की शिकायत मिली है। इसके बाद विभाग की ओर से इस पर अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई जगहों से शिकायत मिली है कि यूरिया पर निर्धारित मूल्य से ज्यादा राशि किसानों से ली जा रही है। इसको देखते हुए कृषि मंंत्री नेहा शिल्पी तिर्की ने कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

    इसके बाद कृषि निदेशक भोर सिंह यादव ने सभी जिला कृषि पदाधिकारियों को अपने संबंधित जिलों में विशेष अभियान चलाकर उर्वरक के थोक एवं खुदरा विक्रेताओं की जांच करने का निदेश दिया है।

    सभी अधिकारियों को इससे संबंधित पत्र भी भेजा गया है। जिसमें कहा गया है कि निर्धारित दर से अधिक कीमत पर उर्वरक बेचने पर लाइसेंस निलंबन और निरस्त करने की कार्रवाई की जाए। इसके बाद राज्य में उर्वरकों की उपलब्धता, गुणवत्ता, मानकों एवं बिक्री से संबंधी जांच की जा रही है।

    विभाग की ओर से कहा गया है कि अगर कहीं पर यूरिया या अन्य उर्वरक की कालाबाजारी, जमाखोरी या निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर बिक्री हो रही है तो किसान इसकी शिकायत टोल-फ्री नंबर 1800-123-116 पर कर सकते हैं।

    निदेशक की ओर से किसानों से अपील की गई है कि केवल संबंधित जिला कृषि कार्यालय से लाइसेंस धारी उर्वरक विक्रेताओं से उर्वरकों की खरीदारी की जाए।