सीबीआइ ने पूर्व डिस्पेच आफिसर समेत सात को दबोचा, कोयला उठाव में अवैध वसूली मामले में की बड़ी कार्रवाई
सीबीआइ ने गिद्दी सी परियोजना में कोयला उठाव के एवज में अवैध वसूली तथा भ्रष्टाचार मामले में बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआइ रांची स्थित भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने तीन सीसीएल कर्मी तीन कोयला व्यापारी लोकल सेल संचालन से जुड़ा एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों में गिद्दी सी परियोजना के तत्कालिक सुरक्षा पदाधिकारी सह डिस्पेच आफिसर अनिल कुमार भी हैं।

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) । सीबीआइ ने गिद्दी सी परियोजना में कोयला उठाव के एवज में अवैध वसूली तथा भ्रष्टाचार मामले में बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआइ रांची स्थित भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने तीन सीसीएल कर्मी, तीन कोयला व्यापारी, लोकल सेल संचालन से जुड़ा एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपितों में गिद्दी सी परियोजना के तत्कालिक सुरक्षा पदाधिकारी सह डिस्पेच आफिसर अनिल कुमार, लोकल सेल कार्यालय कर्मी दीपक कुमार, सुरक्षा कर्मी नरेश कुमार, कोयला व्यापारी मो. तबारक, सद्दाम अंसारी, अरूण लाल व लोकल सेल संचालन से जुड़े इसराइल अंसारी शामिल है।
सीबीआइ ने गिरफ्तार सातों आरोपितों को मंगलवार को रांची जेल भेज देने की बात कही है। वहीं सीबीआइ रांची द्वारा गिद्दी सी लोकल सेल मामले में सात लोगों पर कार्रवाई करने की जानकारी मिलने के बाद परियोजना के अधिकारी व सेल से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।
बताते चलें कि बीते 26 फरवरी को सीबीआइ व सीसीएल विजलेंस की टीम ने संयुक्त रूप से गिद्दी सी परियोजना में संचालित लोकल सेल मामले को लेकर औचक जांच पड़ताल की थी।
डिजिटल लेन-देन को लेकर खंगाले गए थे मोबाइल
इसमें सीबीआइ के अधिकारियों को सेल से जुड़े अधिकारी व कर्मी से डिजिटल लेन-देन को लेकर सबों के मोबाइल खंगाले थे। इसमें डिजिटल लेने-देन होने का मामला सामने आया था।
इसके बाद छापामारी में मिले साक्ष्य के आधार पर बीते 20 जून को गिद्दी सी परियोजना के तत्कालिक सुरक्षा पदाधिकारी सह डिस्पेच आफिसर अनिल कुमार, सेल कार्यालय में कार्यरत कर्मी दीपक कुमार, सुरक्षा कर्मी नरेश कुमार, कोयला व्यापारी मो. तबारक, अरूण लाल, सद्दाम अंसारी, लोकल सेल जूड़े इसराइल अंसारी, अजय दास पर प्राथमिकी दर्ज की थी।
इसी के आलोक में 24 जून को सीबीआइ रांची की टीम ने अलग-अलग टीम गठित कर सभी आठों आरोपितों के घर में तलाशी अभियान चलाया था।
सीबीआइ की टीम ने छापामारी के दौरान घरों की तलाशी में बैंक के पासबुक, मोबाइल, मोबाइल के डिवाइस, लैपटाप को जब्त कर साथ ले गई थी। इसके बाद लगातार आरोपित और लेने-देन से जुड़े लोगों को सीबीआइ रांची स्थित भ्रष्टाचार निरोधक शाखा में बुलाकर पूछताछ कर रही थी।
सोमवार को दर्ज प्राथमिकी के सात आरोपितों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर सबों के स्वजनों को खबर कर दी है। सीबीआइ सूत्रों की मानें तो सीबीआइ अरगडा प्रक्षेत्र में भ्रष्टाचारियों व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए पैनी नजर बनाए हुए है।
मामने में जांच चल रही है, जांच के दायरे और जो लोग भी आएंगे, उनपर कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि इसके पूर्व सीबीआई रांची ने बीते 15 जुलाई को अवैध तरीके से कोल लिफ्टिंग, परिवहन कराने, उसके एवज में अवैध वसूली करने के मामले में गिद्दी परियोजना के तत्कालिक प्रबंधक अयोध्या करामली, क्लर्क मुकेश कुमार, रेलीगढ़ा कर्मचारी प्रकाश महली व कोल लिफ्टर विजय सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।