Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Govt Job: सरकार ने आयुक्त पद के लिए मांगे आवेदन, 60 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेगा वेतन

    Updated: Fri, 09 Aug 2024 01:24 PM (IST)

    Jharkhand Disability Commissioner Vacancy झारखंड में लंबे समय के बाद राज्य निशक्तता आयुक्त के पद पर नियुक्ति की जाएगी। इस पद पर नियुक्ति के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने 20 अगस्त तक के लिए आवेदन मांगे हैं। बता दें कि इस पद के लिए पूर्व में मंगाए गए आवेदनों को रद करने के बाद अब नए सिरे से आवेदन की मांग की गई है।

    Hero Image
    राज्य नि:शक्तता आयुक्त के पद पर निकली भर्ती

    राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य में लंबे समय बाद राज्य नि:शक्तता (दिव्यांगजन) आयुक्त के पद पर नियुक्ति होगी। महिला एवं बाल विकास विभाग ने इस पद पर नियुक्ति के लिए 20 अगस्त तक आवेदन मांगे हैं।

    पूर्व में मंगाए गए आवेदनों को रद कर दिया गया है और नए सिरे से आवेदन मांगे गए हैं। सरकारी सेवा में कार्यरत, सेवानिवृत्त या फिर गैर सरकारी व्यक्ति इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। इस पद पर नियुक्ति तीन वर्ष के लिए होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकतम आयु सीमा

    हालांकि, आवश्यकता पड़ने पर एक-एक वर्ष का दो बार अवधि विस्तार किया जा सकेगा। इस पद पर नियुक्ति के लिए अधिकतम आयु 65 वर्ष निर्धारित की गई है।

    इस पद पर नियुक्त होने वाले सरकारी कर्मी को जो वेतनमान वर्तमान में मिल रहा है, वही वेतन दिया जाएगा। वहीं, सेवानिवृत्त कर्मी होने पर सरकार के नियमों की गणना कर राज्य सरकार यह तय करेगी।

    जबकि गैर सरकारी कर्मी को 60 हजार रुपये प्रति माह मिलेंगे। बताते चलें कि सतीश चंद्रा के कार्यकाल खत्म होने के बाद यह पद रिक्त था। विभाग के पदाधिकारी इसका अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।

    ये भी पढ़ें-

    Jharkhand: कल काला बिल्ला लगाकर पढ़ाएंगे माध्यमिक टीचर्स, शिक्षक संघ का एमएसीपी की मांग को लेकर फैसला

    Jharkhand Education News: अब उच्च शिक्षा में बाधा नहीं बनेगी दिव्यांगता, चंपई सोरेन ने कर दिया बड़ा एलान