Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: नाबार्ड की ओर से जल्द लांच होगा E-KCC, चार दिनों में होगा निपटारा

    झारखंड में जल्द ही ई-केसीसी लॉन्च होगा जिससे किसानों को केसीसी का लाभ आसानी से मिल सकेगा। कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने नाबार्ड के स्थापना दिवस पर कहा कि आवेदनों का निपटारा अब 3-4 दिनों में होगा। उन्होंने जागरूकता की कमी के कारण योजनाओं का लाभ न उठा पाने वाले किसानों की बात भी कही और वित्तीय समावेशन पर जोर दिया।

    By Manoj Singh Edited By: Ashish Mishra Updated: Sat, 19 Jul 2025 11:25 AM (IST)
    Hero Image
    नाबार्ड की ओर से जल्द लांच होगा E-KCC। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड में बहुत जल्द ई-केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) लांच होने वाला है। नाबार्ड ने इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली है। अब राज्य के किसानों को केसीसी का लाभ लेने के लिए बहुत लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यह बात राज्य की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह रांची के रेडिशन ब्लू होटल में नाबार्ड के 44वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रही थीं। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि आने वाले समय में केसीसी के आवेदन का निबटारा तीन से चार दिनों में कर लिया जाएगा। इसके लिए ई-केसीसी की शुरुआत नाबार्ड करने जा रहा है।

    उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा कई तरह की योजनाएं चल रही हैं, लेकिन जागरूकता के अभाव में किसान इसका लाभ नहीं उठा पाते है। अगर सरकार, संस्थान, सहकारिता समूह, सहकारिता बैंक और अधिकारी टीम भावना में काम करें, तो समय सीमा के अंदर लाभुकों को योजना का लाभ अवश्य मिल सकता है।

    एफपीओ इस दिशा में बेहतर प्रयोग साबित हो सकता है। वित्तीय समावेशन और महिला सशक्तिकरण की दिशा में नाबार्ड अच्छा काम कर रहा है। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि किसानों की मांग के उलट केसीसी ऋण की राशि में कटौती अपराध की श्रेणी में आता है।

    किसानों द्वारा ऋण के लिए अंकित राशि का भुगतान हो, इस बात का खास ध्यान बैंकों को रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एसएलबीसी को इस बात को सुनिश्चित करने की जरूरत है कि ट्रैक्टर, पंपसेट या दूसरी अनुदानित योजना में किसानों के अंशदान को चेक से लेने की बाध्यता को शिथिल करना चाहिए।

    विड्राल फार्म के जरिए भी इस प्रक्रिया को पूर्ण कर किसानों को विभागीय योजना का लाभ समय सीमा के अंदर दिया जा सकता है। ऐसा नहीं होने से किसानों को योजना का लाभ लेने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले लैंप्स-पैक्स के साथ कृषि के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में पद्मश्री चामी मुर्मू भी शामिल थी। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने इस दौरान नाबार्ड के स्थापना दिवस पर लगाए गए स्टाल का भी भ्रमण किया।

    नाबार्ड के द्वारा तैयार पुस्तिका का विमोचन भी अतिथियों के द्वारा किया गया। नाबार्ड के स्थापना दिवस समारोह को मुख्य महाप्रबंधक गौतम सिंह, वित्त सचिव प्रशांत कुमार, बीएयू के कुलपति एससी दूबे, एसएलबीसी के महाप्रबंधक गुरुप्रसाद गोंड ने संबोधित किया।

    यह भी पढ़ें- रेलवे की तर्ज पर अब डाकघर में भी सेल्फ बुकिंग मशीन, झारखंड के 4 शहरों से होगी शुरुआत