Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghatshila By-Election: घाटशिला उपचुनाव की तैयारियां तेज, इस महीने में हो सकता है चुनाव

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 08:40 PM (IST)

    चुनाव आयोग ने घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। मतदाता सूची का पुनरीक्षण 1 जुलाई 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर होगा। राजनीतिक दलों से बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने का आग्रह किया गया है। 17 सितंबर तक मतदाता सूची पर आपत्तियां ली जाएंगी और अंतिम प्रकाशन 29 सितंबर को होगा।

    Hero Image
    घाटशिला उपचुनाव की तैयारियां तेज। (जागरण फोटो)

    राज्य ब्यूरो, रांची। चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा की घाटशिला सीट पर उपचुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं।

    उपचुनाव से पहले वहां मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण होगा जो मंगलवार को मतदाता सूची के ड्राफ्ट के प्रकाशन साथ शुरू होगा। शिक्षा मंत्री रहे रामदास सोरेन के आकस्मिक निधन से यह सीट रिक्त हुई है। यहां अक्टूबर में उपचुनाव हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घाटशिला में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (एसएसआर) को लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने सोमवार को धुर्वा स्थित निर्वाचन सदन में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

    उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि मतदाता सूची का यह पुनरीक्षण एक जुलाई, 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर किया जाएगा। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी योग्य नागरिक मतदाता सूची में छूट न जाए और कोई भी अयोग्य व्यक्ति इसमें शामिल न हो।

    बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने का आग्रह

    उन्होंने दलों से प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने का आग्रह किया ताकि मतदाता सूची तैयार करते समय पूरी तरह सत्यापन हो जाए और पात्र नागरिक शामिल हो सके।

    बताया कि इस विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों का युक्तिकरण किया गया है। मंगलवार को सभी मतदान केंद्रों पर प्रकाशित होनेवाले मतदाता सूची के प्रारुप पर 17 सितंबर तक आपत्तियां ली जाएंगी।

    साथ ही मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए फार्म–6, हटाने के लिए फार्म–7 एवं संशोधन के लिए फार्म–8 जमा किए जा सकते हैं। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 29 सितंबर को किया जाएगा। उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे इस प्रक्रिया में सहयोग करें।

    comedy show banner