Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Good News: झारखंड में बढ़ी न्‍यूनतम मजदूरी, 1 अप्रैल से 19% महंगाई भत्ता... हेमंत सरकार का बड़ा फैसला

    By Alok ShahiEdited By:
    Updated: Thu, 21 Apr 2022 11:21 PM (IST)

    Good News for Jharkhand People मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुइआई वाली झारखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। गरीबी में दिन गुजार रहे दिहाड़ी मजदूरों की न्‍यूनतम मजदूरी बढ़ा दी गई है। अब 1 अप्रैल से उन्‍हें 19 प्रतिशत परिवर्तनशील महंगाई भत्ता भी मिलेगा।

    Hero Image
    Good News for Jharkhand People: मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुइआई वाली झारखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

    रांची, राज्य ब्यूरो। Good News for Jharkhand People मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुइआई वाली झारखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। झारखंड में कामगारों को सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। अब 19 प्रतिशत वीडीए के साथ उनकी न्यूनतम मजदूरी बढ़ा दी गई है। दैनिक मजदूर या दिहाड़ी पर काम करने वाला श्रमिक को रोज कम से कम 326 रुपये मिलेंगे। राज्य सरकार ने विभिन्न श्रेणी के नियोजनों में कार्य करनेवाले मजदूरों के लिए लगभग 19 प्रतिशत परिवर्तनशील महंगाई भत्ता (वीडीए) निर्धारित किया है। इससे राज्य में लागू न्यूनतम मजदूरी बढ़ गई है। बढ़ी हुई न्यूनतम मजदूरी एक अप्रैल से ही प्रभावी मानी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य सरकार के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, अब अकुशल मजदूरों को वीडीए सहित 326.85 रुपये, अर्द्ध कुशल मजदूरों को 342.43 रुपये, कुशल मजदूरों को 451.39 रुपये तथा अतिकुशल मजदूरों को 521.42 रुपये दैनिक न्यूनतम मजदूरी मिलेगी। इसी तरह राज्य सरकार ने सरकारी कार्यालयों, उपक्रमों, बोर्ड एवं स्थानीय निकायों में कार्यरत कामगारों के लिए भी वीडीए में वृद्धि करते हुए न्यूनतम दैनिक मजदूरी निर्धारित कर दी है।

    नए नियम के तहत अब सरकारी कार्यालयों में काम करनेवाले अकुशल कामगारों को 350.21 रुपये, अर्द्ध कुशल को 373.55 रुपये, कुशल को 482.52 रुपये तथा अतिकुशल को 560.34 रुपये दैनिक मजदूरी मिलेगी। बता दें कि राज्य सरकार प्रत्येक वर्ष अप्रैल तथा अक्टूबर माह में परिवर्तनशील महंगाई भत्ता का निर्धारण करती है। गरीबी में दिन गुजार रहे दिहाड़ी मजदूरों की न्‍यूनतम मजदूरी बढ़ा दी गई है। अब 1 अप्रैल से उन्‍हें 19 प्रतिशत परिवर्तनशील महंगाई भत्ता भी मिलेगा।