Jharkhand News: गढ़वा में कथित लव जिहाद के मामले में युवती ने लिया यू-टर्न, कहा- नहीं हुई प्रताड़ना
झारखंड के गढ़वा में हिंदू बनकर एक मुस्लिम युवक के द्वारा हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाने से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया है। इस मामले में कथित तौर पर लव जिहाद की शिकार बताई जा रही युवती एवं उसके परिवारवालों ने ऐसी किसी प्रताड़ना से इंकार कर दिया है।

संवाद सहयोगी, गढ़वा। जिले में एक लव जिहाद के मामले में इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है।
उस मामले में कथित तौर पर लव जिहाद की शिकार बताई जा रही युवती एवं उसके परिवारवालों ने ऐसी किसी प्रताड़ना से इंकार कर दिया है। साथ ही इस संंबंध में पुलिस को लिखकर भी दे दिया है। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने दी।
बता दें कि गढ़वा शहर में एक मकान में खरौंधी थाना क्षेत्र के एक मुस्लिम युवक ने स्वयं को हिंदू बताकर एवं अपना नाम अगस्त कुमार बताते हुए किराए पर एक कमरा लिया था।
लोगों ने पुलिस को किया सुपुर्द
उस मकान में पहले से ही खरौंधी थाना क्षेत्र के एक गांव की दो बहनें एक अन्य कमरे में किराए पर रहती थी। बताया गया कि उक्त युवक की संदेहास्पद स्थिति के बाद लोगों ने उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
वीडियो हुआ था वायरल
लेकिन पुलिस को सुपुर्द करने से पहले लोगों द्वारा रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में उक्त युवक अपना नाम और पता तथा लड़की का नाम और पता बताते हुए यह कह रहा है कि उसने हिंदू नाम रख लिया था। साथ ही उस युवती के साथ उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
उसने अपनी कथित प्रेमिका हिंदू युवती को धर्म परिवर्तन करने एवं नमाज पढ़ने के लिए दबाव बनाने लगा। इससे परेशान होकर युवती ने पड़ोसियों से आपबीती सुनाई। इसके बाद पड़ोसियों ने उस युवक को पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। लेकिन पुलिस की जांच में पूरा मामला ही उलट गया।
पुलिस जांच में उलट गया मामला
इधर, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवक और युवती के साथ ही उनके परिवारवालों के बीच भी पहले से जान-पहचान एवं एक दूसरे के घर आना जाना था। उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में लड़की एवं उसके परिवारवालों ने किसी तरह के दबाव एवं प्रताड़ना से इंकार किया है।
एसपी ने बताया कि युवक एवं युवती जिस किराए के मकान में रहते थे, उसके मकान मालिक से कहा गया है कि यदि युवक ने उनसे किराए पर कमरा लेते समय अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड या कोई अन्य दस्तावेज दिया हो, जिसमें उसका नाम अगस्त कुमार लिखा हो तो उसे पुलिस को दें।
पुलिस तब ही पहचान छिपाने के मामले में उस युवक पर कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें-
Jharkhand News: फिरोज ने मिथुन बनकर कटिहार की हिंदू युवती को फंसाया, भगाकर ले आया साहिबगंज
नक्सलियों ने मां को पेड़ में बांधा, जंगल ले जाकर बेटे को मार डाला; घर से 3 किमी दूर मिला शव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।