Jharkhand Crime News: लोहरदगा में 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... जांच में जुटी पुलिस
Jharkhand Crime News झारखंड में लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के चांदकोपा गांव की लड़की व 12वीं कक्षा की छात्रा पूजा कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने का काई स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लोहरदगा, जासं। Jharkhand Crime News झारखंड में लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के चांदकोपा गांव की लड़की व 12वीं कक्षा की छात्रा पूजा कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची सेन्हा थाना पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया।
बताया जाता है कि चांदकोपा गांव निवासी राजेन्द्र गडेरी की पुत्री पूजा कुमारी, चुन्नी लाल प्लस टू उच्च विद्यालय लोहरदगा की 12वीं की छात्रा थी। जो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विद्यालय में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौटी। उस समय घर में परिवार का कोई सदस्य नहीं था। पूजा की मां बकरी की चरवाही करने घर से बाहर गई हुई थी, जबकि पिता कृषि कार्य को लेकर खेत गए हुए थे।
माता-पिता जब शाम के समय घर लौटे तो देखा कि उनकी बेटी पूजा घर के छत की लकड़ी के सहारे फांसी लगाकर झूल रही है। जिसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना अगल-बगल के ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी सेन्हा थाना पुलिस को दिया।
सूचना मिलने के साथ हीं सेन्हा थाना प्रभारी ऋषिकांत एवं पुअनि दिकू सोरेन दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया।
मामले में सेन्हा थाना प्रभारी ऋषिकांत का कहना है कि छात्रा पूजा कुमारी के आत्महत्या करने का काई स्पष्ट कारण पता नहीं चल रहा है। परिवार वाले भी इस मामले में कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं। जिससे मामले में आशंका प्रबल हो रही है। छात्रा द्वारा आत्महत्या के मामले की गहन जांच के बाद हीं कुछ स्पष्ट किया जा सकता है। फिलहाल पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान के साथ मामले की गहनता के साथ जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।