Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड के मंत्रियों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला ऑटो चालक गिरफ्तार, खुद को लॉरेंस से जुड़ा बता रहा था आरोपी

    झारखंड सरकार के दो मंत्रियों इरफान अंसारी और सुदिव्य सोनू को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में गिरिडीह पुलिस ने ऑटो चालक अंकित कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया है। अंकित का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें उसने खुद को लॉरेंस गिरोह का सदस्य बताते हुए मंत्रियों से दुश्मनी की बात कही।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 28 Aug 2025 05:30 AM (IST)
    Hero Image
    झारखंड के मंत्रियों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला ऑटो चालक गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो)

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड सरकार के दो मंत्रियों इरफान अंसारी और सुदिव्य सोनू को 24 घंटे के भीतर बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में गिरिडीह पुलिस ने ऑटो चालक अंकित कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया है।

    अंकित का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस हरकत में आई। प्रसारित वीडियो में युवक खुद को अंतरराष्ट्रीय अपराधी लॉरेंस गिरोह का सदस्य बताते हुए कह रहा था कि उसकी डॉ. इरफान अंसारी से निजी दुश्मनी है, जिसे वह सार्वजनिक नहीं करना चाह रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से भी उसे बदला लेना है। वीडियो में युवक ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले मंत्री के 20-25 लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी।

    गिरिडीह के एसपी डा. विमल कुमार ने बताया कि मंत्रियों को धमकी देने संबंधित प्रसारित वीडियो में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद स्थिति स्पष्ट होगी कि उसने ऐसा वीडियो क्यों बनाया और इसके पीछे उसका मकसद क्या था।