Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीडीपीओ की परीक्षा हुए 16 माह बीत गए, नहीं निकला रिजल्ट<br/>

    By Kumar Gaurav Edited By: Kanchan Singh
    Updated: Tue, 09 Dec 2025 01:18 AM (IST)

    रांची में जेपीएससी कार्यालय के सामने सीडीपीओ और फूड सेफ्टी अफसर के अभ्यर्थी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। सीडीपीओ की परीक्षा हुए 16 महीने से ...और पढ़ें

    Hero Image

    झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) कार्यालय के समक्ष फूड सेफ्टी अफसर एवं सीडीपीओ के सभी अभ्यर्थी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।

    जागरण संवाददाता, रांची।  राजधानी रांची स्थित झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) कार्यालय के समक्षसत्यनारायण शुक्ला के नेतृत्व में फूड सेफ्टी अफसर एवं सीडीपीओ के सभी अभ्यर्थी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। अभ्यर्थियों ने बताया कि सीडीपीओ की परीक्षा हुए 16 महीनों से भी अधिक समय हो चुका है, इसके बावजूद अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभ्यर्थी कई बार राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्री एवं अधिकारियों से मिल चुके हैं, कई दौर के शांतिपूर्ण आंदोलनों के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अभ्यर्थियों ने स्पष्ट किया कि रांची का तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है लेकिन इसके बावजूद छात्र दिन और रात यहीं पर बैठकर भूख हड़ताल करेंगे।

    उन्होंने कहा कि इस भीषण ठंड में स्वास्थ्य जोखिम के बावजूद अब यह आंदोलन जीवन-मरण जैसा बन चुका है, क्योंकि 16 महीने की प्रतीक्षा ने छात्रों को मानसिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से तोड़ दिया है। छात्र नेता सत्यनारायण शुक्ला ने कहा जब तक रिज़ल्ट जारी नहीं होगा तब तक हम किसी भी परिस्थिति में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल से नहीं उठेंगे। उन्होंने कहा कि यदि फिर भी जेपीएससी ने देरी की तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।


    अभ्यर्थियों की ये हैं मांगें :

    • - जेपीएससी तत्काल सीडीपीओ एवं एफएसओ का रिजल्ट जारी करे
    • - छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ बंद किया जाए
    • - पारदर्शिता और समयबद्ध प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए।