JSSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा का परिणाम घोषित, कीटपालक पद पर 150 अभ्यर्थियों का चयन
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने मैट्रिक स्तरीय परीक्षा का परिणाम जारी किया जिसमें कीटपालक के 150 पद भरे जाएंगे। आयोग वैज्ञानिक सहायक परीक्षा 2025 14 सितंबर को कराएगा। कनिष्ठ अनुवादक के 13 पदों के लिए आवेदन की तिथि 5 सितंबर तक बढ़ा दी गई है और आवेदन में संशोधन 6-7 सितंबर तक किया जा सकेगा।

राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने शुक्रवार को मैट्रिक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया।
इस परीक्षा के माध्यम से कीटपालक एवं समकक्ष पदों के लिए कुल 150 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। इनमें अनारक्षित श्रेणी से 100, अनुसूचित जनजाति से 30, अनुसूचित जाति से 05, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से 14 तथा पिछड़ा वर्ग से एक अभ्यर्थी का चयन हुआ है।
आयोग के अनुसार, शैक्षणिक अर्हता एवं अन्य कतिपय कारणों से लंबित रखे गए अभ्यर्थियों का परिणाम आयोग द्वारा समीक्षा के बाद निर्णय लेते हुए प्रकाशित किया जाएगा।
कोटिवार अंतिम चयनित अभ्यर्थियों का प्राप्तांक एवं अभ्यर्थियों का अंक पत्र सभी पदों के सापेक्ष अंतिम परिणाम प्रकाशित होन के बाद आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी।
इधर, आयाेग ने झारखंड वैज्ञानिक सहायक प्रतियोगिता परीक्षा-2025 की तिथि निर्धारित कर दी है। यह परीक्षा 14 सितंबर (रविवार) को रांची जिले में अवस्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
परीक्षा में सम्मिलित होने के लिहए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का लिंक आयोग की वेबसाइट पर शीघ्र प्रकाशित की जाएगी।
कनिष्ठ अनुवादक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन अब पांच सितंबर तक
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड राजभाषा संवर्ग अन्तर्गत कनिष्ठ अनुवादक के कुल 13 रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी एक सितंबर से पांच सितंबर तक इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन कर सकेंगे।
ऑनलाइन आवेदन में छह से सात सितंबर तक संशोधन किया जा सकेगा। पूर्व में इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा पांच जुलाई से 10 अगस्त तक निर्धारित थी।
लेकिन तकनीकी कारणों से उक्त अवधि में शुल्क भुगतान में विलंब हुआ जिससे समय की क्षति हुई। उक्त समय के क्षतिपर्ति के रूप में अभ्यर्थियों को आवेदन की प्रक्रिया पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।