Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खूंटी में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, नहीं थम रहा ग्रामीणों का आक्रोश, केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री ने जताया शोक

    By Sanjay KumarEdited By:
    Updated: Wed, 20 Apr 2022 12:05 PM (IST)

    Jharkhand Road Accident रांची के खूंटी जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों मौत हो गई है। ग्रामीण तोरपा थाना पहुंचकर मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे है। केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री ने शोक जताया है।

    Hero Image
    Jharkhand Road Accident: खूंटी सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

    खूंटी-तोरपा, जासं। Jharkhand Road Accident खूंटी जिले के तोरपा थाना क्षेत्र अंतर्गत रायटोली के पास मंगलवार की रात घटी सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु के बाद ग्रामीणों का आक्रोश थम नहीं रहा है। तोरपा-कर्रा सड़क पर अवैध बालू लदे वाहनों को परिचालन रोकने और मृतकों के स्वजनों को मुआवजा व नौकरी देने की मांग पर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था। तीनों शवों को रखकर सड़क जाम किए ग्रामीण जिले के वरीय पदाधिकारियों को घटनास्थल पर बुला रहे थे। देर रात तक वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी के समझाने के बाद रात करीब दो बजे ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों के समर्थन में थाना पहुंचे जनप्रतिनिधि

    वहीं बुधवार को सुबह ग्रामीण अपनी मांगों के समर्थन में तोरपा थाना पहुंचे। कुछ ही देर में तोरपा के विधायक कोचे मुंडा, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, बारकुली मुखिया अमृत हेमरोम, विश्वाशी हेमरोम, कलीम खान, नीरज पाढ़ी, संतोष जायसवाल समेत कई नेता व कार्यकर्ता भी थाना पहुंचे और ग्रामीणों के समर्थन में बैठ गए।

    थाना परिसर में बात करते विधायक कोचे मुंडा, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, बीडीओ दयानंद कारजी व अन्य।

    मुआवजा व सरकारी नौकरी के साथ अवैध बालू लदे वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग

    मृतकों के आश्रितो को मुआवजा व सरकारी नौकरी देने और तोरपा-कर्रा रोड से अवैध बालू लदे वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। थाना में ग्रामीणों के साथ इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह व बीडीओ दयानंद कारजी वार्ता कर रहे हैं। ग्रामीण वार्ता के लिए कम से कम अनुमंडल पदाधिकारी को आने की मांग कर रहे थे। पंचायत चुनाव में व्यस्त रहने के कारण जिले के वरीय पदाधिकारी वार्ता के लिए नहीं जा सके। इसके बाद विधायक कोचे मुंडा के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से बात करने खूंटी के लिए रवाना हुए।

    केंद्रीय मंत्री ने जताया शोक

    तोरपा थाना क्षेत्र के रायटोली में बारात जा रही वाहन और हाइवा की टक्कर के बाद तीन लोगों की मृत्यु और 11 के घायल होने के मामले में खूंटी के सांसद सह पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ट्वीट कर अपनी संवेदना जताया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। केंद्रीय मंत्री ने प्रशासन को घायलों की समुचित ईलाज की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है।

    पूर्व मुख्यमंत्री ने जताया शोक

    झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर अवैध बालू लदे हाइवा और बारात जा रहे वाहन के बीच हुए टक्कर में मृत तीनों के आश्रितों और घायलों को मुआवजा देने की मांग की है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी संरक्षण में चल रहे अवैध बालू के इस व्यापार में क्या किसी के ऊपर कोई कार्रवाई होगी।