Lohardaga News: लोहरदगा में कुआं में डूबने से किशोर की मौत, जांच में जुटी पुलिस
Lohardaga News झारखंड के लोहरदगा जिले में कुआं में डूबने से किशोर की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले जांच की और आगे की कार्रवाई कर रही है।

लोहरदगा, जासं। Lohardaga News झारखंड में लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के सलगी आनंदपुर गांव में कुआं में डूबने से किशोर की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद कुडू थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है।

मृत किशोर का शव।
बताया जाता है कि कुडू थाना क्षेत्र के सलगी आनंदपुर सुदामा साहू का पुत्र पवन साहू (16 वर्ष) बुधवार को घर से किसी को बिना कुछ बताए हुए निकल गया था। जब काफी देर तक घर नहीं लौटा तो स्वजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, परंतु उसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पा रही थी।
इसी दौरान बकरी चरवाही करने के लिए निकले हुए कुछ बच्चों ने कुआं में शव देखकर ग्रामीणों को जानकारी दी। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर शव को कुआं से बाहर निकाला। शव की पहचान पवन साहू के रूप में हुई। उसके बाद मामले की सूचना कुडू थाना पुलिस को दी गई। कुडू थाना पुलिस ने गुरुवार को मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा अस्पताल भेज दिया। साथ ही स्वजनों का बयान भी लिया है।
स्वजनों का कहना है कि पवन साहू मानसिक रूप से बीमार भी था। पुलिस पूरे मामले जांच की और आगे की कार्रवाई कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।