Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेज, संत जेवियर्स कालेज को मिली ट्रिपल टेस्ट की जिम्मेदारी

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 04:58 PM (IST)

    झारखंड में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। ओबीसी आरक्षण तय करने के लिए ट्रिपल टेस्ट को अंतिम रूप देने की जिम्मेदारी रांची के संत जेवियर्स कालेज को दी गई है। ओबीसी के सर्वे को अंतिम रूप देते हुए राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। इसके बाद ओबीसी का आरक्षण तय किया जाएगा।

    Hero Image
    झारखंड में ओबीसी आरक्षण तय करने के लिए ट्रिपल टेस्ट को अंतिम रूप देने की कवायद चल रही है।

    राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। ओबीसी आरक्षण तय करने के लिए ट्रिपल टेस्ट को अंतिम रूप देने की जिम्मेदारी रांची के संत जेवियर्स कालेज को दी गई है।

    यह विभिन्न जिलों में कराए गए ओबीसी के सर्वे को अंतिम रूप देते हुए राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। इसके बाद ओबीसी का आरक्षण तय किया जाएगा।

    आयोग ने सर्वे की जांच के लिए दूसरी बार टेंडर आमंत्रित किया था। इसमें संत जेवियर्स कालेज सहित तीन संस्थाओं ने भाग लिया था। इनमें दो को समुचित अर्हता नहीं पूरे करने के कारण छांट दिया गया।

    मंगलवार को शेष बची एक संस्था संत जेवियर्स को कार्यादेश देने का निर्णय लिया गया। इसे 45 दिनों के अंदर सर्वे का अध्ययन कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

    इधर, नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की, जिसमें राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी यादव एवं अन्य सदस्य व पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए।

    राज्य निर्वाचन आयोग में राज्य निर्वाचन आयुक्त के रिक्त पद पर शीघ्र नियुक्ति की तैयारी चल रही है, ताकि ओबीसी आरक्षण तय होते ही आयोग में निकाय चुनाव की तैयारियां तेज किया जा सके।

    उम्मीद की जा रही है कि झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से पहले राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति कर ली जाएगी।

    राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने सभी जिलों का दौरा करने का भी निर्णय लिया है। इसमें सर्वे को लेकर आ रही शिकायतों की भी जांच की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें