एयर इंडिया एक्सप्रेस का बड़ा एलान, रांची से भुवनेश्वर-इंदौर और कई शहरों के लिए सीधी उड़ानें शुरू
एयर इंडिया एक्सप्रेस 1 सितंबर से रांची से भुवनेश्वर विशाखापत्तनम इंदौर गुवाहाटी और त्रिवेंद्रम के लिए सीधी उड़ानें शुरू करेगी। विमान विभिन्न शहरों से होते हुए जाएंगे जिससे यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। रांची से गोवा के लिए विमान सेवा भी जल्द शुरू होने की संभावना है जिससे हवाई अड्डे की पहुंच बढ़ेगी।

जागरण संवाददाता, रांची। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से यात्रियों की सुविधा व कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक सितंबर से रांची से भुवनेश्वर, विशाखापत्तनम, इंदौर, गुवाहाटी त्रिवेंद्रम के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा की है।
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक आरआर मौर्या ने बताया कि रांची से उड़ान भरने वाले विमान विभिन्न बड़े शहरों से होते हुए संबंधित गंतव्यों तक पहुंचेंगे। भुवनेश्वर के लिए विमान मुंबई होकर, इंदौर के लिए विमान दिल्ली होकर, गुवाहाटी व त्रिवेंद्रम के लिए विमान बेंगलुरु होकर जाएगी।
इन रूट्स पर विमानों के शेड्यूल में थोड़ा बदलाव किया गया है, ताकि यात्रियों को और बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके।
वहीं दूसरी ओर, एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से रांची से गोवा की विमान सेवा भी अंतिम चरण में है। पिछले 15 दिनों से इसका ट्रायल चल रहा है, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से यह सेवा एक सितंबर से शुरू नहीं की जा सकेगी।
सितंबर माह के अंदर ही रांची से गोवा की विमान सेवा शुरू होने की संभावना है। यह विमान मुंबई होकर गोवा जाएगी।
यह नई कनेक्टिविटी यात्रियों को बेहतर यात्रा विकल्प देगी। साथ ही रांची एयरपोर्ट को देश के विभिन्न हिस्सों से और अधिक जोड़ते हुए इसकी पहुंच को व्यापक बनाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।