Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway: टिकट को ले अभी से मारामारी, छठ-दीपावली पर रेल यात्रा करने की सोच रहे हैं तो जान लें रिजर्वेशन की स्थिति

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 12:37 AM (IST)

    इस दिवाली और छठ पर घर जाने वाले यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। उन्हें सफर करना आसान नहीं होगा। या तो उन्हें भारी-भरकम किराया खर्च कर गाड़ी बुक करनी पड़ेगी या फिर किसी तरह वेटिंग टिकट लेकर यात्रा करनी होगी। दिल्ली पुणे गोरखपुर भागलपुर उत्तर बिहार और बेंगलुरु समेत कई शहरों के लिए चलने वाली ज्यादातर ट्रेनों में टिकट ‘वेटिंग’ या ‘रिग्रेट’ की श्रेणी में जा चुके हैं।

    Hero Image
    दिवाली-छठ पर ट्रेन टिकट के लिए अभी से लाइन लगी है।

    जागरण संवाददाता, रांची । इस दिवाली और छठ पर घर जाने वाले यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। उन्हें सफर करना आसान नहीं होगा। या तो उन्हें भारी-भरकम किराया खर्च कर गाड़ी बुक करनी पड़ेगी, या फिर किसी तरह वेटिंग टिकट लेकर यात्रा करनी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली, पुणे, गोरखपुर, भागलपुर, उत्तर बिहार और बेंगलुरु समेत कई शहरों के लिए चलने वाली ज्यादातर ट्रेनों में टिकट ‘वेटिंग’ या ‘रिग्रेट’ की श्रेणी में जा चुके हैं।

    60 दिन पहले बुकिंग खुलते ही कुछ ही घंटों में टिकट वेटिंग में चला गया, जबकि लोग हफ्तों से बुकिंग का इंतजार कर रहे थे। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं।

    फिलहाल सात स्पेशल ट्रेनें परिचालित हो रही हैं और आने वाले दिनों में इसकी संख्या और भी बढ़ाई जाएगी। इनमें से कई दूसरे मंडलों की ओर से चलाई जाएंगी, जो रांची होकर गुजरेंगी।

    अतिरिक्त कोच की मांग

    पैसेंजर्स एसोसिएशन ने त्योहारों को देखते हुए लंबी दूरी की ट्रेनों जैसे कोलकाता, दिल्ली, जयपुर, अजमेर, जोधपुर, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, दरभंगा, सीतामढ़ी, कामख्या, जयनगर, गोरखपुर, सूरत, अहमदाबाद, हैदराबाद, अर्नाकुल्लम आदि में थर्ड स्लीपर के साथ थर्ड एसी और सेकेंड एसी के अतिरिक्त कोच लगाने की मांग की है।

    एसोसिएशन का कहना है कि ऐसा करने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे के जोनल अधिकारियों से मांग की गई है।

    निजी वाहन व किराए की टैक्सी बने विकल्प

    ट्रेन में टिकट न मिलने से लोग निजी साधनों का सहारा ले रहे हैं। धुर्वा के कर्ण सिंह ने बताया कि उन्हें गोरखपुर एक्सप्रेस से जाना था, लेकिन टिकट न मिलने पर अब वह निजी वाहन से ही बिहार जाएंगे।

    वहीं अमर कुमार ने छठ के लिए ट्रैवल एजेंसी से पहले ही टैक्सी बुक करा ली है, जिसके लिए उन्हें वाराणसी तक का किराया 16 हजार रुपये देना पड़ रहा है।

    विकल्प के तौर पर सात स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

    08611/08612 सांतरागाछी – अजमेर – सांतरागाछी साप्ताहिक पूजा - दीवाली - छठ स्पेशल (वाया – रांची)

    4 अगस्त से 24 नवंबर तक हर सोमवार को सांतरागाछी से, और 7 अगस्त से 27 नवंबर तक हर गुरुवार को अजमेर से।

    03253/07255 - 07256 पटना – चर्लपल्ली – पटना द्वि साप्ताहिक स्पेशल (वाया – रांची)

    4 अगस्त से 29 सितंबर तक हर सोमवार और बुधवार को पटना से, और 6 अगस्त से 1 अक्टूबर तक हर बुधवार और शुक्रवार को चर्लपल्ली से।

    02832/02831 भुवनेश्वर – धनबाद – भुवनेश्वर दिवाली पूजा फेस्टिवल स्पेशल (वाया – रांची)

    19 अगस्त से 30 नवंबर तक प्रतिदिन भुवनेश्वर से, और 20 अगस्त से 1 दिसंबर तक प्रतिदिन धनबाद से।

    06063/06064 कोयंबत्तूर – धनबाद – कोयंबत्तूर साप्ताहिक स्पेशल (वाया – रांची)

    5 सितंबर से 28 नवंबर तक हर शुक्रवार को कोयंबत्तूर से, और 8 सितंबर से 1 दिसंबर तक हर सोमवार को धनबाद से।

    06055/06056 पोत्तनूर – बरौनी – पोत्तनूर स्पेशल (वाया – रांची)

    6 सितंबर से 29 नवंबर तक हर शनिवार को पोत्तनूर से, और 9 सितंबर से 2 दिसंबर तक हर मंगलवार को बरौनी से।

    07005/07006 चर्लपल्ली – रक्सौल – चर्लपल्ली स्पेशल (वाया – रांची)

    6 अक्टूबर से 24 नवंबर तक हर सोमवार को चर्लपल्ली से, और 9 अक्टूबर से 27 नवंबर तक हर गुरुवार को रक्सौल से।

    08629/08630 रांची – गोरखपुर – रांची साप्ताहिक दिवाली/छठ स्पेशल

    18 अक्टूबर से 1 नवंबर तक हर शनिवार को रांची से, और 19 अक्टूबर से 2 नवंबर तक हर रविवार को गोरखपुर से।

    ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति 

    रांची - जयनगर एक्सप्रेस 18105

    • 23 अक्टूबर
    • स्लीपर - रिग्रेट
    • थर्ड एसी - रिग्रेट
    • सेकेंड एसी - रिग्रेट
    • 25 अक्टूबर
    • स्लीपर - वेटिंग 125
    • थर्ड एसी - वेटिंग 76
    • सेकेंड एसी - रिग्रेट

    मौर्या एक्सप्रेस

    • 21 अक्टूबर
    • स्लीपर - वेटिंग 62
    • थर्ड एसी - वेटिंग 26
    • सेकेंड एसी - वेटिंग 11
    • 25 अक्टूबर
    • स्लीपर - रिग्रेट
    • थर्ड एसी - वेटिंग 79
    • सेकेंड एसी - रिग्रेट

    रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस (24 अक्टूबर)

    • स्लीपर - उपलब्ध 89
    • थर्ड एसी - वेटिंग 16
    • सेकेंड एसी - वेटिंग 13
    • फर्स्ट एसी - वेटिंग 1

    पुणे-हटिया एक्सप्रेस

    • 19 अक्टूबर
    • स्लीपर - रिग्रेट
    • थर्ड एसी - रिग्रेट
    • सेकेंड एसी - रिग्रेट
    • फर्स्ट एसी - रिग्रेट
    • 22 अक्टूबर
    • स्लीपर - वेटिंग 164
    • थर्ड एसी - वेटिंग 140
    • सेकेंड एसी - रिग्रेट
    • फर्स्ट एसी - रिग्रेट

    बेंगलुरु-हटिया एक्सप्रेस (12836, 23 अक्टूबर)

    • स्लीपर - वेटिंग 132
    • थर्ड ई - वेटिंग 58
    • थर्ड एसी - वेटिंग 110
    • सेकेंड एसी - रिग्रेट
    • फर्स्ट एसी - वेटिंग

    दिल्ली से रांची

    • 19 अक्टूबर - गरीब रथ एक्सप्रेस
    • थर्ड एसी - रिग्रेट
    • 22 अक्टूबर - जम्मूतवी एक्सप्रेस
    • स्लीपर - वेटिंग 24
    • थर्ड एसी - वेटिंग 17
    • सेकेंड एसी - वेटिंग 3
    • आनंदविहार-रांची एक्सप्रेस
    • स्लीपर - वेटिंग 145
    • थर्ड ई - वेटिंग 40
    • थर्ड एसी - वेटिंग 47
    • सेकेंड एसी - वेटिंग 16
    • फर्स्ट एसी - वेटिंग 1

    यात्रियों की राय

    “पुणे, सूरत, लखनऊ और दिल्ली सहित कई शहरों के लिए और स्पेशल ट्रेनें चलाई जानी चाहिए। इस बाबत मैंने दक्षिण पूर्व रेलवे को पत्र लिखा है।”

    अरुण जोशी, सदस्य, जेडआरयूसीसी

    “त्योहार पर लंबी दूरी की ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाने चाहिए, ताकि वेटिंग टिकट कंफर्म हो सके।”

    - प्रेम कटारुका, प्रदेश सचिव, झारखंड पैसेंजर्स एसोसिएशन

    “फिलहाल सात स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। यात्रियों की जरूरत के अनुसार आने वाले समय में और ट्रेनें बढ़ाई जाएगी।”

    - शुचि सिंह, सीनियर डीसीएम, रांची रेल मंडल