Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Politics: कांग्रेस संगठन में होगा भारी फेर बदल, पद और पावर के साथ बहुत कुछ बदला-बदला दिखेगा

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 12:23 AM (IST)

    झारखंड के विभिन्न इलाकों में कांग्रस की पूरी टीम बदली जा रही है। जिलाध्यक्ष से लेकर अन्य तमाम पदों पर नए चेहरे दिख सकते हैं। बदलाव सफल हुआ तो प्रदेश के जिलों में पार्टी के जिलाध्यक्ष विधायकों से मजबूत स्थिति में होंगे। राहुल गांधी की सोच के मुताबिक पार्टी के प्रति प्रतिबद्ध मुद्दा आधारित लड़ाई लड़नेवाला और पार्टी में काम का पुराना अनुभव रखनेवाले लोगों को ही जिलाध्यक्ष बनाया जाएगा।

    Hero Image
    संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस जिलाध्यक्ष को पुनः अधिक सशक्त बनाने की योजना पर काम चल रहा है।

    राज्य ब्यूरो, रांची। संगठन सृजन अभियान के तहत झारखंड के विभिन्न इलाकों में पूरी टीम बदली जा रही है। जिलाध्यक्ष से लेकर अन्य तमाम पदों पर नए चेहरे दिख सकते हैं।

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दिशा निर्देश पर कांग्रेस में यह बदलाव सफल हुआ तो प्रदेश के जिलों में पार्टी के जिलाध्यक्ष विधायकों से मजबूत स्थिति में होंगे।

    राहुल गांधी की सोच के मुताबिक पार्टी के प्रति प्रतिबद्ध, मुद्दा आधारित लड़ाई लड़नेवाला और पार्टी में काम का पुराना अनुभव रखनेवाले लोगों को ही जिलाध्यक्ष बनाया जाएगा।

    ऐसे लोगों को विधानसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवार चयन का अधिकार मिलने की बात कही जा रही है। दूसरी ओर, पर्यवेक्षकों पर यहां के नेताओं का प्रभाव काम नहीं करेगा।

    कुछ इलाकों में नेताओं ने पर्यवेक्षकों को प्रभावित करने की चेष्टा भी की लेकिन इसका कोई फायदा नहीं होता दिख रहा है।

    हालांकि जहां भी ये पर्यवेक्षक पहुंचे हैं वहां के स्थानीय नेता-विधायक इलाके में ही कैंप कर रहे हैं ।झारखंड के 24 जिलों और एक महानगर कांग्रेस कमेटी को मिलाकर कुल 25 कमेटियों में बदलाव होने जा रहे हैं।

    इसके लिए केंद्रीय टीम से निर्देश मिला है कि नई कमेटियों में 50 प्रतिशत एसटी, एससी और ओबीसी बिरादरी से लोगों को चुना जाएगा।

    इस कवायद में पर्यवेक्षकों के साथ-साथ उनको सहयोग कर रहे झारखंड के स्थानीय नेता तक लगे हुए हैं। जो पर्यवेक्षक झारखंड के विभिन्न जिलों में पहुंचे हैं उनमें से अधिसंख्य किसी से प्रभावित नहीं दिख रहे हैं। प्रभावित करने पहुंचे विधायकों को कहीं-कहीं परेशानी का सामना करना पड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यकारी अध्यक्ष के बाद उपाध्यक्ष पोस्ट के लिए सर्वाधिक मांग

    प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सर्वाधिक आवेदन जिन पदों के लिए पड़े हैं उनमें उपाध्यक्ष पद के लिए सर्वाधिक मारामारी है। प्रदेश उपाध्यक्ष के लिए 50 से अधिक आवेदन हैं।

    280 से अधिक नेताओं ने महासचिव पद के लिए आवेदन किया है। इनके बीच से ही कुछ का चयन किया जाएगा। सचिव के लिए भी करीब 175 नेताओं ने आवेदन किया है।

    पालिटिकल अफेयर्स कमेटी के लिए भी बड़े पैमाने पर आवेदन कांग्रेस मुख्यालय तक पहुंचा है। तमाम आवेदनों के पीछे का तर्क यह माना जा रहा है कि कांग्रेस के सामान्य कार्यकर्ताओं तक यह संदेश पहुंच चुका है कि बदलाव में आम कार्यकर्ताओं को सर्वाधिक ताकत मिलने जा रहा है।