Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेट्रोल पंप कर्मचारी से लूट मामले मामले में 3 और आरोपी गिरफ्तार, कट्टे के दम पर छीने थे 5 लाख रुपये

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 05:51 PM (IST)

    चाईबासा में बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने पेट्रोल पंप कर्मी से 5 लाख रुपये की लूट का पुलिस ने कुछ ही दिनों में खुलासा किया। आठ अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। लूटे गए रुपये का हिस्सा हथियार मोटरसाइकिल मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किए गए। विशेष पुलिस टीम ने सीसीटीवी और तकनीकी इनपुट के आधार पर कार्रवाई की।

    Hero Image
    पेट्रोल पंप कर्मचारी से लूट मामले मामले में 3 और आरोपी गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, चाईबासा। सदर थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा, चाईबासा शाखा के सामने आइबीपी पेट्रोल पंप कर्मी से हुई पांच लाख रुपये की लूटकांड का पुलिस ने महज कुछ ही दिनों में खुलासा कर दिया।

    इस कांड में शामिल आठ अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने इनके पास से लूटे गए रुपये का हिस्सा, घटना में प्रयुक्त हथियार, मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया है।

    पैसा जमा कराने गए कर्मचारी से लूट

    1 सितम्बर 2025 की सुबह करीब 10:20 बजे पेट्रोल पंप कर्मी बैंक में रुपये जमा करने जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने देशी कट्टा दिखाकर उसके पास रखा पांच लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया और मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी फैलते ही पूरे जिले में सनसनी मच गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बनाई विशेष टीम

    वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक पारस राणा के अनुश्रवण में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) बहमन टूटी के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।

    दल में सदर थाना प्रभारी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी समेत कई पुलिस अधिकारी और जवान शामिल थे। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी इनपुट और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन दिनों के भीतर ही पांच अपराधियों को दबोच लिया।

    इनके पास से ₹86,500 नगद, एक देशी कट्टा, दो मोटरसाइकिल, दो हेलमेट, दो मोबाइल फोन और घटना के वक्त पहना कपड़ा बरामद किया गया।

    आज तीन और अपराधी चढ़े हत्थे

    अनुसंधान को आगे बढ़ाते हुए 9 सितम्बर को पुलिस टीम ने घटना में शामिल अन्य तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से ₹26,000 नगद, दो मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।

    गिरफ्तार अपराधियों की पहचान

    • मधु लोहार उर्फ बिधा उर्फ बेदा, निवासी – केसरगाड़िया, थाना राजनगर (प. सिंहभूम)

    • गोपी बारी, निवासी – सोनामारा, थाना जामदा, जिला मयूरभंज (उड़ीसा), वर्तमान पता – राजनगर, सरायकेला-खरसवां

    • मोतिलाल हेम्ब्रम, निवासी – पाण्डुआबुरु, थाना मझगांव (प. सिंहभूम), वर्तमान पता – सुपलसाई, चाईबासा