Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाईबासा के लक्ष्य ने रचा इतिहास, पहले प्रयास में सीए परीक्षा में हासिल की आल इंडिया 14वीं रैंक

    Updated: Mon, 03 Nov 2025 06:49 PM (IST)

    चाईबासा के लक्ष्य ने सीए परीक्षा के पहले प्रयास में अखिल भारतीय स्तर पर 14वीं रैंक प्राप्त कर इतिहास रचा है। उन्हें यह प्रेरणा अपने परिवार से मिली। लक्ष्य ने नियमित अध्ययन और केंद्रित दृष्टिकोण के साथ सफलता प्राप्त की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और मित्रों को दिया है। इस उपलब्धि से चाईबासा में खुशी का माहौल है।

    Hero Image

    लक्ष्य अग्रवाल को सीए परीक्षा में आल इंडिया 14वीं रैंक

    संवाद सहयोगी, चाईबासा। कड़ी मेहनत, लगन और अटूट विश्वास से सफलता कैसे पाई जाती है, इसका जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किया है चाईबासा के लक्ष्य अग्रवाल ने। उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) परीक्षा में पहले ही प्रयास में आल इंडिया 14वां स्थान प्राप्त कर चाईबासा का नाम पूरे देश में रोशन कर दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्ष्य अग्रवाल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता ऋचा अग्रवाल और राजेश अग्रवाल को देते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनके निरंतर सहयोग और प्रेरणा का परिणाम है। उन्होंने कहा कि “पिता का सपना था कि वे सीए बनें, लेकिन परिस्थितियां अनुकूल नहीं रहीं। आज उनका वह सपना पूरा कर मैं बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं।” 

    कोलकाता से स्नातक किया 

    लक्ष्य ने बताया कि उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई संत विवेका इंग्लिश स्कूल, चाईबासा से और 12वीं डीएवी पब्लिक स्कूल, चाईबासा से पूरी की। इसके बाद सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता से स्नातक किया और सीए बनने की तैयारी शुरू की। 

    उन्होंने कहा कि तीन साल के कोर्स के दौरान उन्होंने रोजाना तीन से चार घंटे नियमित पढ़ाई की और परीक्षा के अंतिम छह महीनों में छह घंटे प्रतिदिन अध्ययन किया। उन्होंने कहा कि उन्हें रैंक आने की उम्मीद थी, लेकिन 14वीं रैंक मिलना एक सपने के सच होने जैसा है। 

    चाईबासा में हर्ष का वातावरण

    पिता राजेश अग्रवाल ने भावुक होकर कहा“जो सपना मैं पूरा नहीं कर पाया, आज बेटे ने उसे साकार कर दिया। यह हमारे परिवार के लिए गौरव का क्षण है।” माता ऋचा अग्रवाल ने कहा कि लक्ष्य ने हमेशा आत्मविश्वास और अनुशासन के साथ मेहनत की, जिसका परिणाम आज सबके सामने है। 

    लक्ष्य की इस उपलब्धि से अग्रवाल समाज और पूरे चाईबासा में हर्ष का वातावरण है। लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की और लक्ष्य के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।