Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pashchim Champaran: स्टंट कर रहे बाइक सवार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, घटनास्थल पर दर्दनाक मौत

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 03:00 AM (IST)

    कुमारडुंगी में रविवार सुबह एक बाइक सवार ने स्टंट करते हुए सड़क किनारे खड़े मिलू नायक नामक एक वृद्ध को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घट ...और पढ़ें

    Hero Image
    स्टंट कर रहे बाइक सवार ने वृद्ध को मारा धक्का। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, कुमारडुंगी। रविवार सुबह तेज रफ्तार में स्टंट कर रहे बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़े एक वृद्ध को जोरदार धक्का मार दिया। हादसे में वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कुमारडुंगी थाना क्षेत्र के दिकू बालकांड गांव निवासी 54 वर्षीय मिलू नायक के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना सुबह करीब 6 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मिलू नायक अपने घर से निकलकर मझगांव-हाटगम्हरिया मुख्य सड़क के किनारे खड़े थे। उसी दौरान हाटगम्हरिया गांव के गाड़ासाई निवासी तीन युवक दो बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार से स्टंट करते हुए वहां से गुजर रहे थे।

    अचानक एक बाइक ने सड़क किनारे खड़े मिलू नायक को धक्का मार दिया। धक्का लगते ही वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके हाथ-पांव टूट गए और छाती में गहरी चोट आई। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

    हादसे के बाद बाइक चालक भीड़ से बचकर फरार हो गया, जबकि उसके दो साथी मिलू को उठाने के लिए रुके। इस दौरान गांव वालों ने दोनों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।

    सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फरार बाइक चालक की तलाश जारी है। घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है।