Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Singhbhum: बड़ाजामदा लूटकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश; मुख्य सरगना समेत 5 गिरफ्तार, नकदी के साथ हथियार बरामद

    By Sudhir PandeyEdited By: Shashank Baranwal
    Updated: Thu, 06 Nov 2025 10:30 PM (IST)

    पुलिस ने बड़ाजामदा लूटकांड का खुलासा करते हुए मुख्य सरगना संजीव मिश्रा समेत 5 आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से लूट की नकदी और हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

    Hero Image

    बड़ाजामदा लूटकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश। फोटो जागरण

    संवाद सूत्र, नोवामुंडी। पश्चिमी सिंहभूम जिले के बड़ाजामदा ओपी क्षेत्र में 14 अक्टूबर की रात हुई लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से नकद बीस हजार रुपये, एक पिस्टल, सात मोबाइल फोन, एक चाइनीज सीढ़ी और दो चारपहिया वाहन बरामद किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना बड़ाजामदा फुटबॉल मैदान के पास रहने वाले अनिल चौरासिया के घर में घटी थी। 14 अक्टूबर की आधी रात हथियारबंद लुटेरों का एक गिरोह, जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं, घर में घुस आया।

    West Singhbhum

    लुटेरों ने मकान मालिक को बंधक बना लिया और कनपटी पर पिस्टल रखकर भय दिखाया। इसके बाद घर से करीब ढाई लाख रुपये नकद, सोने की चेन और ब्रेसलेट लूट लिए। वारदात के बाद बड़ाजामदा ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच शुरू की गई।

    पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर किरीबुरू एसडीपीओ अजय केरकेट्टा के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम गठित की गई। टीम में बड़ाजामदा ओपी प्रभारी बालेश्वर उरांव, नोवामुंडी थाना प्रभारी नयन कुमार सिंह, गुवा थाना प्रभारी नितेश कुमार और तकनीकी शाखा के जवान शामिल थे। पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पांचों अपराधियों को धर दबोचा।

    एसडीपीओ अजय केरकेट्टा ने बताया कि गिरफ्तार मुख्य सरगना संजीव मिश्रा पर पूर्व में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वही इस गिरोह का मास्टरमाइंड है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान राज कुमार बैनों (माझीटोला हरि मंदिर, आदित्यपुर), पिन्टू कुमार बारीक (गांधी नारायणपुर, सरायकेला), दीपक महतो (बर्मा माइंस, जमशेदपुर), रामा शंकर गुप्ता (बड़ाजामदा फुटबॉल मैदान, गुवा) और संजीव मिश्रा के रूप में हुई है।

    पुलिस ने बताया कि अपराधियों से पूछताछ जारी है। गिरोह के अन्य सदस्यों और घटना में प्रयुक्त बाकी सामान की तलाश की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में राहत की भावना है, वहीं इलाके में अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है।