Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पालक, मशरूम सूप पीकर ऊब गया है मन, तो इस बार ट्राई करें 'मैक्सिकन नाचोज सूप'

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Tue, 19 Dec 2023 12:37 PM (IST)

    सर्दियों में सूप पीने का मजा ही अलग होता है, तो अगर आप पालक, गाजर और दूसरी सब्जियों के सूप से थोड़ा ऊब गए हैं, तो इस बार ट्राई करें मैक्सिकन नाचोज सूप।

    Hero Image
    पालक, मशरूम सूप पीकर ऊब गया है मन, तो इस बार ट्राई करें 'मैक्सिकन नाचोज सूप'

    कितने लोगों के लिए : 3

    सामग्री :

    1 टीस्पून ऑलिव ऑयल, 1/2 टीस्पून अदरक-लहसुन (बारीक कटा), 2 टेबलस्पून प्याज (बारीक कटा), स्वादानुसार नमक, रेड चिली फ्लेक्स, स्वादानुसार भुने जीरे का पाउडर व ऑरिगेनो, 1 कप राजमा (उबला हुआ), 1/2 कप कॉर्न के दाने (उबले हुए), 2 कप टमाटर का रस,2 कप पानी, 1 टेबलस्पून सैलेरी (बारीक कटी), 2 कप नाचोज, हरा धनिया (बारीक कटा), 1 टेबलस्पून चीज़

    विधि :

    - ऑलिव ऑयल को गहरे बर्तन में गर्म करें और उसमें लहसुन, अदरक-प्याज भुनें।
    - भूने मसाले में टमाटर का रस और पानी डालकर एक उबाल आने दें।
    - इसके बाद नाचोज, हरी धनिया औऱ चीज़ के अलावा बाकी सारी चीज़ें मिलाकर 5-7 मिनट तक पकाएं।
    - तैयार सूप को सर्विंग बोल में निकालकर नाचोज, हरी धनिया, चीज से सजाएं।
    - सर्व करते समय प्लेट के बीच में सूप बोल और उसके चारो ओर नाचोज की लेयर सजाएं।

    Pic credit- freepik

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें