Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईब्रो पेंसिल को हमेशा के लिए कहें 'गुडबाय', ये 4 जादुई तेल बदल देंगे आपका लुक

    Updated: Fri, 09 Jan 2026 07:46 AM (IST)

    चेहरे की खूबसूरती में अगर आंखें आईना हैं, तो आइब्रो उसका फ्रेम। पतली और हल्की आइब्रो अक्सर कॉन्फिडेंस कम कर देती हैं और रोज पेंसिल का इस्तेमाल झंझट भर ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    आइब्रो को घना और काला कैसे बनाएं? (Picture Credit - Canva)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हर किसी चाहत होती है कि उसकी आइब्रो घनी और काली हो। यह न सिर्फ खूबसूरती बढ़ाती है, बल्कि चेहरे को शार्प लुक भी देती है। लेकिन पतली और हल्की आइब्रो चेहरे की खूबसूरती को कम कर देती हैं। इसे भरा-भरा दिखाने के लिए लड़कियां अक्सर आइब्रो पेंसिल का इस्तेमाल करती हैं। अगर आप बार-बार आइब्रो पेंसिल या महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके थक चुकी हैं और अब नेचुरल तरीको से खूबसूरत आइब्रो पाना चाहती हैं, तो इन 4 असरदार ऑयल को लगाकर इन्हें घना और काला बना सकती हैं।

    टी ट्री ऑयल

    टी ट्री ऑयल बालों की ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसके इस्तेमाल से आइब्रो के पोर्स खुल जाते हैं और हेयर ग्रोथ होता है। अगर आप घनी और काली आइब्रो की चाहत रखती हैं, तो रात को सोने से पहले टी ट्री ऑयल का जरूर इस्तेमाल करें।

    नारियल का तेल

    नारियल तेल बालों और स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह बालों की जड़ों को नमी देता है, जिससे बाल घने और मजबूत होते हैं। रात में सोने से पहले नारियल तेल से अपनी आइब्रो पर हल्के हाथों से मसाज करें। आप तेल को रात भर लगा रहने दें और सुबह इसे धो लें। इसके नियमित इस्तेमाल से आपकी आइब्रो घनी और भरी हो जाएगी।

    लैवेंडर ऑयल

    हल्की आइब्रो से छुटकारा पाने के लिए लैवेंडर ऑयल एक बेहतरीन नुस्खा है। आप रोजाना लैवेंडर ऑयल से आइब्रो के आसपास मसाज करें। ध्यान रहे, आइब्रो पर लगाने से पहले स्किन के किसी अन्य हिस्से पर तेल लगाकर टेस्ट करें, क्योंकि यह कुछ लोगों के लिए हानिकारक हो सकता है।

    जैतून का तेल

    जैतून का तेल बालों को नमी देता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह बालों की ग्रोथ के लिए भी फायदेमंद होता है? जी हां, अगर आप जैतून के तेल को नियमित रूप से अपनी आइब्रो पर लगाकर मसाज करते हैं, तो इससे यह काली-घनी हो सकती है।  

    रेगुलर मसाज

    अगर आप रोजाना 5 मिनट आइब्रो की हल्की मसाज करते हैं, तो इससे अच्छा महसूस ही नहीं, बल्कि यह ब्लड फ्लो को बेहतर बनाने का काम करता है, जो आइब्रो के बालों के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। 

    यह भी पढ़ें - Skin Care Mistakes: महंगे प्रोडक्ट्स के बाद भी नहीं मिल रहा ग्लो? आपकी 7 गलतियां हो सकती हैं वजह

    यह भी पढ़ें - ठंड में ही क्यों ज्यादा फटते हैं होंठ? पढ़ें 4 बड़े कारण और गुलाबी निखार पाने के आसान तरीके