Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सिर्फ 5 मिनट की एक्सरसाइज से कम हो सकती हैं गर्दन की लकीरें, बढ़ती उम्र में ढीली नहीं पड़ेगी स्किन

    Updated: Sat, 25 Oct 2025 09:29 AM (IST)

    क्या आपने कभी सोचा है कि आपका चेहरा तो जवान दिखता है, लेकिन गर्दन आपकी असली उम्र बता देती है? जी हां, हम महंगे क्रीम और फेशियल पर हजारों खर्च कर देते हैं, पर अक्सर गर्दन को ऐसे छोड़ देते हैं जैसे वह शरीर का हिस्सा ही न हो! अगर आप शीशे में अपनी गर्दन पर बन रही बारीक लकीरों या ढीली होती त्वचा से परेशान हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।

    Hero Image

    गर्दन की झुर्रियों को कम करेगी 5 मिनट की एक्सरसाइज (Image Source: Freepik) 

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अक्सर हम अपने चेहरे का बहुत ध्यान रखते हैं, लेकिन गर्दन को नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि गर्दन की त्वचा सबसे पहले ढीली पड़ना शुरू होती है। हालांकि, अच्छी बात यह है कि आपको घंटों जिम में पसीना बहाने की जरूरत नहीं है। सिर्फ 5 मिनट की आसान नेक एक्सरसाइज आपकी गर्दन की त्वचा को कसकर रख सकती हैं और लकीरों को कम कर सकती हैं। आइए जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों जरूरी है गर्दन की एक्सरसाइज?

    गर्दन की त्वचा बहुत पतली और नाजुक होती है और इस हिस्से की मांसपेशियां जल्दी कमजोर पड़ जाती हैं। जब मांसपेशियां कमजोर होती हैं, तो त्वचा भी ढीली पड़नी शुरू हो जाती है। इसके अलावा, आजकल हम घंटों फोन या लैपटॉप पर देखते हुए अपना सिर नीचे रखते हैं, जिसे 'टेक नेक' कहा जाता है। इससे भी गर्दन के आस-पास गहरी लकीरें बन जाती हैं। रोजाना 5 मिनट की एक्सरसाइज इन मांसपेशियों को मजबूत करती है, ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाती है और त्वचा में कसाव लाती है।

    5 मिनट का सिंपल एंटी-एजिंग रूटीन

    आप ये तीनों एक्सरसाइज कहीं भी, कभी भी कर सकते हैं। चाहे आप ऑफिस में हों या घर पर आराम कर रहे हों। हर एक्सरसाइज को 10 बार दोहराएं:

    'स्काई किस'

    • सीधे बैठ जाएं या खड़े हो जाएं।
    • अपने सिर को धीरे-धीरे पीछे की ओर झुकाएं और छत या आसमान की तरफ देखें।
    • अब, अपने होठों को ऐसे सिकोड़ें जैसे आप आसमान को चूमने की कोशिश कर रहे हों। आपको अपनी गर्दन के अगले हिस्से और गले के पास खिंचाव महसूस होगा।
    • इस पोजीशन को 5 सेकंड तक रोकें और फिर धीरे-धीरे सामान्य हो जाएं।

    'साइड स्ट्रेच'

    • सीधे बैठें और अपने कंधों को ढीला छोड़ दें।
    • धीरे-धीरे अपना सिर दाईं ओर झुकाएं, जैसे आप अपने कान को अपने दाहिने कंधे से छूना चाहते हैं (कंधे को ऊपर न उठाएं)।
    • जब आपको गर्दन के बाईं तरफ अच्छा खिंचाव महसूस हो, तो 5 सेकंड के लिए रुकें।
    • अब, यही प्रक्रिया बाईं ओर दोहराएं।

    'जबड़ा खींचना'

    • सीधे बैठें और सामने की तरफ देखें।
    • अपने निचले जबड़े को धीरे-धीरे आगे की ओर धकेलें, ताकि आपको अपनी ठुड्डी के नीचे और गर्दन के अगले हिस्से में गहरा खिंचाव महसूस हो।
    • 5 सेकंड के लिए रुकें और फिर आराम करें।
    • यह छोटा सा रूटीन आपकी गर्दन की लकीरों को कम करने में जादुई असर दिखा सकता है। याद रखें, अच्छी मॉइस्चराइजिंग क्रीम लगाना भी उतना ही जरूरी है, जितना एक्सरसाइज करना।

    यह भी पढ़ें- हेल्दी एजिंग के लिए रोज करें यह एक सिंपल एक्सरसाइज, बढ़ती उम्र में भी शरीर रहेगा मजबूत

    यह भी पढ़ें- क्या होता है Warm-Up और वर्कआउट से पहले इसे क्यों माना जाता है जरूरी?

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।