Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ahoi Ashtami Mehndi Designs: अहोई अष्टमी पर हाथों की शोभा बढ़ाएंगे 5 सिंपल मेहंदी डिजाइन, देखें Photos

    Updated: Sun, 12 Oct 2025 06:15 PM (IST)

    Ahoi Ashtami का त्योहार इस साल 13 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर शृंगार करते हुए भला मेहंदी भी बेहद जरूरी होती है। जी हां, इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसे Simple Mehndi Designs लेकर आए हैं, जो आसानी से हाथों पर उतारे जा सकते हैं और जिससे शगुन के साथ-साथ हाथों की रौनक में भी चार चांद लग सकते हैं।

    Hero Image

    Ahoi Ashtami Mehndi Designs: अहोई अष्टमी पर ट्राई करें ये मेहंदी डिजाइन्स (Image Source: AI-Generated) 

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अहोई अष्टमी का पावन पर्व संतान की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए मनाया जाता है। इस दिन माताएं व्रत रखती हैं और पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना करती हैं। बता दें, इस खास मौके पर पूजा की तैयारी के साथ-साथ शृंगार का भी बहुत महत्व है। ऐसे में, मेहंदी को भला कैसे भुलाया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, अगर आप इस अहोई अष्टमी पर अपने हाथों को सजाना चाहती हैं, लेकिन आपके पास ज्यादा समय नहीं है, तो ये 5 आसान और सुंदर मेहंदी डिजाइन (Ahoi Ashtami Mehndi Designs) आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। इन्हें आप खुद भी आसानी से लगा सकती हैं और ये दिखने में भी बहुत अट्रैक्टिव लगते हैं।

    अहोई अष्टमी के लिए मेहंदी डिजाइन (Mehndi Designs For Ahoi Ashtami)

    मेहंदी डिजाइन नंबर-1

    Ahoi Ashtami mehndi

    (Image Source: AI-Generated) 

    यह मेहंदी डिजाइन उन महिलाओं के लिए है जिन्हें बहुत भरी हुई मेहंदी पसंद नहीं होती। इसमें हथेली के बीच में एक बड़ा, सुंदर गोल फूल बनाया जाता है। इसके चारों ओर छोटे-छोटे डॉट्स या पत्तियां बनाई जा सकती हैं। यह डिजाइन दिखने में बहुत क्लासी और ट्रेडिशनल लगता है और इसे बनाने में बहुत कम समय लगता है।

    मेहंदी डिजाइन नंबर-2

    Ahoi Ashtami special mehndi

    (Image Source: AI-Generated) 

    बेल मेहंदी डिजाइन भी हमेशा से ही पॉपुलर रहा है। इस डिजाइन में हाथ के पीछे या आगे की तरफ एक पतली बेल बनाई जाती है जो उंगलियों तक जाती है। आप बेल में पत्तियां, छोटे फूल या मोर की डिजाइन भी जोड़ सकती हैं। यह डिजाइन हाथ को एक लंबा और खूबसूरत लुक देता है।

    मेहंदी डिजाइन नंबर-3

    simple mehndi designs ahoi ashtami

    (Image Source: AI-Generated) 

    जाली पैटर्न बहुत ही सुंदर और ट्रिकी दिखता है, लेकिन इसे बनाना बहुत आसान है। इसमें हथेली पर तिरछी रेखाओं से छोटे-छोटे वर्ग बनाए जाते हैं और उनके अंदर डॉट्स या कोई और छोटा डिजाइन भरा जाता है। यह डिजाइन भरा हुआ दिखता है, लेकिन इसे बनाने में कम समय लगता है।

    मेहंदी डिजाइन नंबर-4

    Ahoi Ashtami Mehndi Design

    (Image Source: AI-Generated) 

    अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो मोरक्कन मेहंदी डिजाइन एक अच्छा ऑप्शन है। इसमें ज्योमेट्रिक पैटर्न और सीधी रेखाओं का इस्तेमाल होता है। यह डिजाइन मॉडर्न और अट्रैक्टिव लगता है। इसमें फूल-पत्तियों की जगह ट्रायंगल, स्क्वायर और लाइनें बनाई जाती हैं।

    मेहंदी डिजाइन नंबर-5

    beautiful mehndi designs

    (Image Source: AI-Generated) 

    यह मेहंदी डिजाइन उन लोगों के लिए सबसे अच्छा है जिन्हें पूरी हथेली पर मेहंदी नहीं लगानी होती है। इसमें सिर्फ उंगलियों के ऊपर घनी मेहंदी लगाई जाती है। आप हर उंगली पर अलग पैटर्न बना सकती हैं या सभी उंगलियों पर एक ही डिजाइन बना सकती हैं। यह डिजाइन बहुत ही सिंपल और स्टाइलिश लगता है।

    यह भी पढ़ें- Ahoi Ashtami 2025: अहोई अष्टमी के दिन करें ये काम, परिवार में आएगी खुशहाली

    यह भी पढ़ें- Ahoi Ashtami 2025 Daan: अहोई अष्टमी के दिन करें इन चीजों का दान, संतान को मिलेगी तरक्की