Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Blackhead Removal Mistakes: क्या आप भी ब्लैकहेड्स निकालते वक्त करते हैं ये गलतियां, तो इससे हो सकती स्किन खराब

    Blackhead Removal Mistakes ब्लैकहेड्स बेशक चेहरे की खूबसूरती खराब करने का काम करते हैं लेकिन अगर आप इन्हें हटाने के लिए यहां दिए गए तरीके अपना रहे हैं तो इससे आपकी स्किन हो सकती है खराब। जानें इन गलतियों के बारे में।

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Sat, 20 May 2023 08:04 AM (IST)
    Hero Image
    Blackhead Removal Mistakes: ब्लैकहेड्स निकालते वक्त की जाने वाली गलतियां

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Blackhead Removal Mistakes: नो डाउट ब्लैकहेड्स चेहरे की खूबसूरती बिगाड़ने का काम करते हैं। तो सबसे पहले तो जान लें कि ब्लैकहेड्स हैं क्या? ब्लैकहेड्स चेहरे के पोर्स में जमी एक तरह की गंदगी हैं, जो आसानी से नहीं निकलती है। ये गंदगी चेहरे पर छोटे-छोटे ब्लैक डॉट्स की तरह नजर आते हैं। सबसे ज्यादा नाक के ऊपर, चिन के पास और कई बार गालों पर भी। तो इनकी साफ-सफाई करते रहना जरूरी है। लेकिन कुछ सावधानियों के साथ वरना ब्लैकहेड्स निकलें न निकलें, स्किन जरूर खराब हो सकती है। तो आइए जानते हैं ब्लैकहेड्स निकालते वक्त किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाखूनों से न निकालें ब्लैकहेड्स 

    कई बार ऐसा होता है जाने-अंजाने में शीशे में चेहरा देखते वक्त ब्लैकहेड्स को हम नाखूनों से ही निकालने लग जाते हैं। तो आपको बता दें ब्लैकहेड्स ऊपर-ऊपर जमी कोई परत नहीं है जो नाखून से आसानी से निकल जाएगी बल्कि इसकी जड़े  फेस के अंदर तक होती हैं। ऐसे में नाखून से निकालने पर दाने निकल सकते हैं जिससे घाव बन सकता है और ये घाव चेहरे पर निशान छोड़ सकते हैं। 

    ब्लैकहेड्स रिमूवल का सही इस्तेमाल

    ब्लैकहेड्स निकालने के बाद कुछ लोग उसे बिना धोए ऐसे ही छोड़ देते हैं और बाद में फिर से वैसे ही इसका इस्तेमाल करते हैं। इससे स्किन पर पिंपल्स या दूसरी समस्याएं शुरू हो सकती हैं इसलिए जितनी बार ब्लैकहेड्स रिमूवल का इस्तेमाल करें उसे उतनी बार कॉटन वाइप से पोंछकर पानी से धोकर रखें।

    ज्यादा स्क्रबिंग न करें

    ब्लैकहेड्स को रिमूव करने के लिए बहुत ज्यादा स्क्रबिंग न करने लग जाएं। बहुत ज्यादा स्क्रबिंग से या ब्लैकहेड्स वाले एरिया को ज्यादा रगड़ने से स्किन ड्राई हो सकती है, उसमें जलन हो सकती है इसलिए तेजी से स्क्रब नहीं करना है। 

    सेफ्टी पिन या रेजर का न करें यूज

    कई बार लोग ब्लैकहेड्स हटाने के लिए सेफ्टी पिन या रेजर का इस्तेमाल करते हैं। जो सबसे ज्यादा खतरनाक है इससे त्वचा छिलने का डर होता है। चेहरे की स्किन काफी सेंसिटिव और सॉफ्ट होती है, ऐसे में सेफ्टी पिन से ब्लैकहेड्स निकालने से घाव बनने की संभावना होती है। 

    तो ऊपर बताए गए तरीकों से ब्लैकहेड्स निकालने की गलती बिल्कुल न करें या सावधानी से करें।

    Pic credit- freepik