बाल होंगे लंबे, घने और मजबूत; बस इस तरीके से इस्तेमाल करना होगा मेथी का पानी
बालों का टूटना-झड़ना रोकने के लिए अगर आप भी सबकुछ ट्राई करके थक चुके हैं लेकिन कोई असर नजर नहीं आ रहा है? तो आपको मेथी का पानी इस्तेमाल करना चाहिए। मेथी में कई ऐसे गुण होते हैं जो बालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। आइए जानें बालों के लिए मेथी के पानी के फायदे और इस्तेमाल का सही तरीका।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मेथी के दानों का इस्तेमाल कई स्वास्थ्य समस्याओं से निजात पाने के लिए किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेथी का पानी बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद (Methi Benefits for Hair) होता है?
मेथी में प्रोटीन, निकोटिनिक एसिड, आयरन, विटामिन-सी और पोटैशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बालों को मजबूत, घने और चमकदार बनाने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं कि बालों में मेथी का पानी लगाने से क्या-क्या फायदे (Benefits of Methi Water for Hair) मिल सकते हैं।
बालों के लिए मेथी के पानी के फायदे (Methi Water Benefits for Hair)
बालों का झड़ना कम करता है
मेथी में हार्मोनल संतुलन बनाए रखने वाले गुण होते हैं, जो बालों के गिरने की समस्या को कम करते हैं। इसमें मौजूद प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड हेयर फॉलिकल्स को मजबूत बनाते हैं, जिससे बालों का टूटना और झड़ना कम होता है।
यह भी पढ़ें: पेट की चर्बी को 20 दिनों में पिघला देगी मेथी, बस इन तरीकों से करना होगा इस्तेमाल
डैंड्रफ और स्कैल्प इन्फेक्शन से राहत
मेथी में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्कैल्प को इन्फेक्शन से बचाते हैं। यह डैंड्रफ, खुजली और ड्राईनेस को दूर करने में मदद करता है। नियमित रूप से मेथी का पानी लगाने से स्कैल्प हेल्दी रहता है।
बालों की ग्रोथ बढ़ाता है
मेथी के बीजों में लेसिथिन पाया जाता है, जो बालों को पोषण देकर उनकी ग्रोथ को बढ़ावा देता है। यह ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है, जिससे नए बाल तेजी से उगते हैं।
बालों को प्राकृतिक चमक देता है
मेथी का पानी बालों को डीप कंडीशनिंग करता है, जिससे वे मुलायम, चमकदार और घने हो जाते हैं। यह बालों की रूखापन और फ्रिजीनेस को भी कम करता है।
सफेद बालों की समस्या को रोकता है
मेथी में एंटीऑक्सीडेंट्स और आयरन भरपूर मात्रा में होते हैं, जो समय से पहले बालों के सफेद होने की प्रक्रिया को धीमा करते हैं। यह बालों के नेचुरल कलर को लंबे समय तक बनाए रखने में मदद करता है।
स्कैल्प को हाइड्रेट रखता है
मेथी का पानी स्कैल्प को मॉइश्चराइज करता है, जिससे ड्राईनेस और खुजली की समस्या दूर होती है। यह बालों की जड़ों को पोषण देकर उन्हें स्वस्थ बनाता है।
बालों के लिए मेथी का पानी कैसे बनाएं?
सामग्री:
- 2-3 चम्मच मेथी दाना
- 1 कप पानी
विधि:
- मेथी के दानों को रातभर पानी में भिगोकर रखें।
- सुबह इसे पीसकर पेस्ट बना लें और पानी छान लें।
- इस पानी को स्कैल्प और बालों में लगाकर 30-40 मिनट तक रखें।
- हल्के शैम्पू से बाल धो लें।
यह भी पढ़ें: हफ्ते में दो दिन बालों में लगाएं मेथी से बना खास तेल, डैंड्रफ का हो जाएगा सफाया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।