Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगे फेशियल को कहें Bye-Bye, घर बैठे इन 5 तरीकों से हटाएं Blackheads; स्किन करेगी ग्लो

    Updated: Thu, 08 Jan 2026 08:34 PM (IST)

    ब्लैकहेड्स चेहरे पर खासकर नाक और ठोड़ी पर दिखाई देने वाली आम समस्या है, जो पोर्स में जमा तेल और गंदगी से बनते हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए घर पर आसान ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    ब्लैकहेड्स से पाएं छुटकारा: अपनाएं ये असरदार घरेलू नुस्खे (Picture Credit- AI Generated/ Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। ब्लैकहेड्स चेहरे की एक आम समस्या है, जो अधिकतर नाक, ठोड़ी और माथे पर दिखाई देती है। ये छोटे-छोटे काले दाने दरअसल त्वचा के रोमछिद्रों में जमा एक्स्ट्रा ऑयल, गंदगी और डेड सेल्स की वजह से बनते हैं। अगर इनकी सही देखभाल न की जाए, तो चेहरा फीका और रूखा दिख सकता है।

    बाजार में कई महंगे प्रॉडक्ट्स उपलब्ध हैं, लेकिन घर पर ही साधारण नुस्खों और सही स्किन केयर से इनसे छुटकारा पाया जा सकता है। तो आइए जानते हैं टॉवल सहित कुछ असरदार उपायों के बारे में-

    गरम टॉवल से स्टीम ट्रीटमेंट

    एक साफ टॉवल को गर्म पानी में भिगोकर निचोड़ लें और चेहरे पर 5-7 मिनट रखें। इससे पोर्स खुल जाते हैं और ब्लैकहेड्स नरम होकर आसानी से हट जाते हैं। इसके बाद हल्का स्क्रब करें।

    फेशियल स्टीमिंग

    सिर्फ टॉवल ही नहीं, बल्कि गर्म पानी की भाप भी असरदार है। सिर पर तौलिया ढककर भाप लें, इससे त्वचा की गहराई तक सफाई होती है और ब्लैकहेड्स ढीले होकर निकल जाते हैं।

    टॉवल से कंप्रेस और आइसिंग

    स्टीम लेने के बाद ठंडे पानी में भिगोया हुआ टॉवल चेहरे पर रखें। इससे पोर्स टाइट हो जाते हैं और दोबारा ब्लैकहेड्स बनने की संभावना कम होती है।

    बेकिंग सोडा और पानी स्क्रब

    एक चम्मच बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और नाक-ठोड़ी पर हल्के हाथों से मसाज करें। यह डेड स्किन हटाकर ब्लैकहेड्स को बाहर निकालने में मदद करता है।

    अंडे की सफेदी का मास्क

    अंडे की सफेदी में हल्का नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इस पर टिश्यू या कॉटन रखें और सूखने के बाद धीरे से खींचें। इससे ब्लैकहेड्स आसानी से निकल जाते हैं।

    शहद और नींबू

    नींबू पोर्स को टाइट करता है और शहद एंटी-बैक्टीरियल असर से गंदगी हटाता है। मिक्सचर को ब्लैकहेड्स वाली जगह पर 15 मिनट लगाकर वॉश करें ।

    ग्रीन टी स्क्रब

    ग्रीन टी पाउडर और थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे हल्के हाथों से रगड़ने पर ब्लैकहेड्स साफ होते हैं और स्किन ग्लो करने लगती है।

    ओटमील और दही पैक

    ओटमील एक्सफोलिएशन करता है और दही त्वचा को सॉफ्ट बनाता है। यह पैक ऑयली स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल सोखकर ब्लैकहेड्स हटाने में मदद करता है।

    चारकोल मास्क

    चारकोल मास्क त्वचा की गहराई से गंदगी और टॉक्सिन खींचकर बाहर लाता है। हफ्ते में 1-2 बार इसका इस्तेमाल ब्लैकहेड्स कम करता है।

    एलोवेरा जेल

    एलोवेरा पोर्स को साफ करने और स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है। इसे डेली लगाने से धीरे-धीरे ब्लैकहेड्स की प्रॉब्लम कम होती है।