Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंसिटिव स्किन वाले भी कर सकते हैं ग्लाइकॉलिक एसिड का इस्तेमाल, बस इन 5 बातों का रखना होगा ध्यान

    Updated: Fri, 16 Jan 2026 08:09 AM (IST)

    स्किनकेयर वर्ल्ड में 'ग्लाइकॉलिक एसिड' हमेशा से चर्चा का विषय रहा है। हर कोई ग्लोइंग स्किन के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहता है, लेकिन अगर आपकी स्किन 'स ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    सेंसिटिव स्किन पर ऐसे करें ग्लाइकॉलिक एसिड का सही इस्तेमाल (Image Source: AI-Generated)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सेंसिटिव स्किन वालों के लिए स्किनकेयर की दुनिया किसी 'कांच के महल' जैसी होती है- सुंदर तो बहुत लगती है, लेकिन हाथ लगाते ही टूटने (यानी स्किन खराब होने) का डर बना रहता है। जब आप अपनी सहेलियों या सोशल मीडिया पर लोगों को 'ग्लास स्किन' के लिए एसिड्स का गुणगान करते देखते हैं, तो मन में एक कसक pरूर होती होगी कि "काश! मैं भी यह इस्तेमाल कर पाती।"

    दरअसल, अब उस 'काश' को हकीकत में बदलने का वक्त आ गया है। जी हां, सच तो यह है कि ग्लाइकॉलिक एसिड आपकी स्किन का दुश्मन नहीं, बल्कि वो दोस्त है जिससे बस आपकी ठीक से पहचान नहीं हुई है। अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो यह सेंसिटिव स्किन को भी मक्खन जैसा मुलायम और हेल्दी बना सकता है। आइए जानते हैं कैसे।

    Glycolic acid for sensitive skin

    (Image Source: AI-Generated)

    पैच टेस्ट है सबसे जरूरी

    यह नियम कभी न तोड़ें। चेहरे पर लगाने से पहले, प्रोडक्ट की थोड़ी-सी मात्रा अपने कान के पीछे या गर्दन पर लगाएं। इसे 24 घंटे के लिए छोड़ दें। अगर आपको कोई जलन, रेडनेस या खुजली महसूस नहीं होती है, तभी इसे अपने चेहरे पर लगाएं। सेंसिटिव स्किन बहुत जल्दी रिएक्ट करती है, इसलिए सावधानी ही सुरक्षा है।

    लो परसेंटेज से करें शुरुआत

    बाजार में 10% या 15% वाले ग्लाइकॉलिक एसिड मिलते हैं, लेकिन आपको उनसे दूर रहना है। शुरुआत हमेशा 5% या उससे कम कंसंट्रेशन वाले प्रोडक्ट से करें। बता दें, माइल्ड एसिड आपकी स्किन को बिना नुकसान पहुंचाए धीरे-धीरे साफ करेगा।

    जल्दबाजी न करें, हफ्ते में 1-2 बार ही लगाएं

    सेंसिटिव स्किन को ठीक होने में समय लगता है। ग्लाइकॉलिक एसिड का इस्तेमाल रोज़ाना न करें। शुरुआत में इसे हफ्ते में सिर्फ एक बार रात में लगाएं। जब आपकी स्किन को इसकी आदत हो जाए, तब आप इसे हफ्ते में दो बार कर सकते हैं।

    Glycolic acid safety tips

    (Image Source: AI-Generated)

    मॉइश्चराइजर है आपका सबसे अच्छा दोस्त

    ग्लाइकॉलिक एसिड स्किन को थोड़ा ड्राई कर सकता है। इसलिए, इसके इस्तेमाल के तुरंत बाद एक अच्छा, फ्रेगरेंस-फ्री मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। यह आपकी स्किन के बैरियर को मजबूत बनाए रखेगा और जलन होने से बचाएगा।

    सनस्क्रीन के बिना घर से न निकलें

    यह सबसे जरूरी बात है। ग्लाइकॉलिक एसिड के इस्तेमाल से आपकी स्किन सूरज की धूप के प्रति बहुत संवेदनशील हो जाती है। अगर आप अगले दिन बिना सनस्क्रीन लगाए धूप में निकलते हैं, तो आपकी स्किन काली पड़ सकती है या बर्न हो सकती है। इसलिए, घर के अंदर हों या बाहर, SPF 30 या उससे ज्यादा का सनस्क्रीन जरूर लगाएं।

    सेंसिटिव स्किन होने का मतलब यह नहीं है कि आप स्किनकेयर से दूर रहें। सही जानकारी और थोड़ी सावधानी के साथ, आप भी वह 'ग्लास स्किन' वाला ग्लो पा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- रात को मेकअप न हटाने की गलती पड़ सकती है भारी, इन 4 स्टेप्स से चेहरे को सही से करें क्लीन

    यह भी पढ़ें- महंगा Skincare भी नहीं करेगा काम, अगर आप कर रहे हैं ये 5 गलतियां; डर्मेटोलॉजिस्ट ने दी चेतावनी

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें।