Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मकर संक्रांति पर साड़ी पहनने का है प्लान? इन टिप्स से पाएं परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक

    Updated: Wed, 14 Jan 2026 12:00 PM (IST)

    मकर संक्रांति का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन स्नान-दान का काफी महत्व है। ऐसे में अक्सर पूजा के लिए महिलाएं ट्रेडिशनल आउटफिट पहनना चाह ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    मकर संक्रांति के लिए साड़ी स्टाइलिंग टिप्स (Picture Courtesy: Instagram)

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मकर संक्रांति भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जो नई शुरुआत, खुशहाली और मौसम के बदलाव का प्रतीक माना जाता है। इस दिन सूर्य देव की पूजा, तिल-गुड़ का दान और पतंग उड़ाने की परंपरा है। त्योहार का माहौल जितना रंगीन होता है, उतना ही खास होता है हमारा पहनावा। 

    इसलिए मकर संक्रांति पर साड़ी पहनना एक शानदार विकल्प है, क्योंकि यह पारंपरिक होने के साथ-साथ बेहद एलिगेंट भी लगती है। अगर आप इस त्योहार पर साड़ी पहनने की सोच रही हैं, तो इन स्टाइलिंग टिप्स की मदद से आप अपना लुक और भी खास बना सकती हैं।

    सही फैब्रिक चुनें

    मकर संक्रांति आमतौर पर जनवरी के महीने में आती है, जब मौसम हल्का ठंडा होता है। ऐसे में कॉटन, सिल्क कॉटन, टसर सिल्क या लाइट सिल्क साड़ी बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। अगर दिन में किसी पूजा या फंक्शन में जाना है, तो कॉटन या सिल्क कॉटन साड़ी आरामदायक रहेगी। वहीं शाम के कार्यक्रम के लिए आप बनारसी या कांजीवरम सिल्क साड़ी भी चुन सकती हैं।

    Katrina Yellow Saree Look

    (Picture Courtesy: Instagram)

    रंगों का रखें खास ध्यान

    मकर संक्रांति रंगों का त्योहार भी माना जाता है। इस मौके पर पीला, नारंगी, लाल, हरा और गुलाबी जैसे ब्राइट और वाइब्रेंट रंग बहुत अच्छे लगते हैं। खासतौर पर पीला रंग इस त्योहार से जुड़ा माना जाता है, क्योंकि यह समृद्धि और सकारात्मकता का प्रतीक है। आप चाहें तो पीली साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज ट्राय कर सकती हैं।

    Alia Red Saree Look

    (Picture Courtesy: Instagram)

    ब्लाउज डिजाइन से दें मॉडर्न टच

    अगर आप अपनी साड़ी को थोड़ा ट्रेंडी लुक देना चाहती हैं, तो ब्लाउज के डिजाइन पर ध्यान दें। हाई नेक, बोट नेक, बैकलेस या एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज आपकी साड़ी को और स्टाइलिश बना सकते हैं। चाहें तो ब्रोकैड या कंट्रास्ट फैब्रिक का ब्लाउज भी चुन सकती हैं, जो पूरे लुक को निखार देगा।

    Katrina Saree Look (2)

    (Picture Courtesy: Instagram)

    ज्वेलरी से पूरा करें लुक

    मकर संक्रांति के मौके पर बहुत भारी ज्वेलरी की बजाय एलिगेंट और ट्रेडिशनल ज्वेलरी बेहतर लगती है। आप गोल्ड टोन या टेंपल ज्वेलरी, झुमके, चूड़ियां और एक सुंदर बिंदी के साथ अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं। अगर आपकी साड़ी सिंपल है, तो आप स्टेटमेंट नेकलेस भी पहन सकती हैं।

    Nayantara Yellow Saree Look

    (Picture Courtesy: Instagram)

    हेयर और मेकअप रखें नेचुरल

    साड़ी के साथ सॉफ्ट और फ्रेश मेकअप सबसे अच्छा लगता है। हल्का फाउंडेशन, न्यूड या पिंक टोन लिपस्टिक और हल्का आई मेकअप आपके लुक को ग्रेसफुल बनाएगा। बालों में आप बन बनाकर उसमें गजरा लगा सकती हैं या फिर सॉफ्ट कर्ल्स कर सकती हैं।

    Katrina Saree Look (1)

    (Picture Courtesy: Instagram)

    फुटवियर और एक्सेसरीज भी हैं जरूरी

    साड़ी के साथ आरामदायक सैंडल या वेजेस पहनें, ताकि आप पूरे दिन कंफर्टेबल महसूस करें। इसके अलावा एक छोटा-सा क्लच या पोटली बैग भी आपके ट्रेडिशनल लुक को और निखार देगा।

    Dia Yellow Saree Look

    (Picture Courtesy: Instagram)